अलवर.अलवर सहित एनसीआर में पटाखों पर पाबंदी है. इसके बाद भी अलवर के विभिन्न हिस्सों में ऑन डिमांड सोशल मीडिया के माध्यम से पटाखे सप्लाई हो रहे (crackers supply through social media) हैं. इसका खुलासा पुलिस जांच में हुआ है. पुलिस ने अभी तक की कार्रवाई के दौरान कई जगह से पटाखों का जखीरा पकड़ा है. पुलिस ने पटाखे रखने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है.
अलवर सहित एनसीआर में तेजी से बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पटाखों पर पूरी तरीके से पाबंदी लगाई गई (Ban on crackers in Alwar and NCR) है. लेकिन इसके बाद भी दुकानदार चोरी छुपे पटाखे ला रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से ऑन डिमांड डिलीवरी कर रहे हैं. अलवर में विभिन्न जगहों पर कार्रवाई करते हुए अलवर पुलिस ने तीन से चार जगह पटाखों के जखीरे पकड़े. मंगलवार देर रात टेल्को चौराहे के पास अग्रवाल ट्रेडर्स पर पुलिस को पटाखे होने की सूचना मिली.
पढ़ें:पटाखा व्यापारियों के विरोध के बाद प्रशासन बैकफुट पर, अस्थाई दुकानें संचालित करने पर दी सहमति