अलवर. केंद्र सरकार द्वारा लगातार किए जा रहे निजीकरण और एक के बाद एक सरकारी उपक्रमों को बेचने के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने सोमवार को शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन किया.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव तेजपाल सैनी ने बताया कि यह धरना सिर्फ अलवर में ही नहीं पूरे भारत में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की तरफ से दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत की जनता ने इतनी मेहनत से पिछले 70 सालों में देश के लिए जो संपत्तियां बनाई है. उन सबको केंद्र सरकार बेचने पर तुली है और इसका फायदा बड़े उद्योगपतियों व विदेशियों को पहुंचाया जा रहा है.
पढ़ें- सियासी घमासान के बाद अब कामकाज में जुटी कांग्रेस, जल्द ही VCR और बिजली बिलों को लेकर हो सकती है नई घोषणा
सैनी ने बताया कि अलवर भी इससे अछूता नहीं है. जिले में मेडिकल कॉलेज और एम आई एरिया के पास में 900 करोड़ की लागत से बना ईएसआई मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल की बिल्डिंग बेकार खड़ी है. उनका सदुपयोग नहीं हो रहा है.
तेज्पाल सैनी ने कहा कि यह सरकार लोकतंत्र की विरोधी भी है. योगेंद्र यादव, सीताराम येचुरी और अन्य नेताओं की गिरफ्तारी का जो प्रयास कर रही है. इससे लगता है कि सरकार के खिलाफ जो बोलने खड़ा होगा, उसको यह जेल में ठूंस देगी. यानी इस सरकार का लोकतंत्र पर भी भरोसा नहीं है.