किशनगढ़बास (अलवर).किशनगढ़बास थाना पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर एक ट्रक को जब्त किया. वहीं तलाशी के दौरान ट्रक में से करीब 25 गायों को मुक्त कराया और मौके से 2 गो तस्करों को गिरफ्तार भी किया. बता दें कि ट्रक में 25 गाय भरी हुई थी, जिनमें से 2 गायों की मौत हो गई थी और 23 अन्य गायों को श्री कृष्ण गोशाला में पहुंचा दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक थाना पुलिस को यह सूचना मिली थी कि सीकर के खंडेला की तरफ से ट्रक में गोवंश आ रहे है. जो किशनगढ़बास के रास्ते से हरियाणा जाएंगे. जिसके बाद पुलिस ने थानाधिकारी अजित सिंह के नेतृत्व में सुबह 3 बजे ततारपुर में नाकाबंदी लगा दी. थोड़ी देर बाद गोवंशों से भरा ट्रक आया और गो तस्कर नाकाबंदी को तोड़कर, फायरिंग करके निकल गए. इस पर पुलिस ने ट्रक का पीछा किया और उसी समय सड़क पर चल रहे गो तस्करों के ट्रक के आगे एक ट्रक चालक ने ट्रक के आगे अपनी ट्रक को लगा दिया. जिसके तुरंत बाद दो तस्कर कूदकर भाग गए. ऐसे में पुलिस ने ट्रक को पकड़ कर दो अन्य गो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.