राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रक में भरकर ले जा रहे थे गोवंश को पुलिस ने पकड़ा, 25 गायों को कराया मुक्त 2 गिरफ्तार - Cow smuggler arrested

अलवर के किशनगढ़बास में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 गो तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही ट्रक में से करीब 25 गायों को मुक्त भी करवाया. वहीं पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई अन्य मामले दर्ज है.

Cows were being loaded in trucks, ट्रक में भरकर ले जा रहे थे गोवंश

By

Published : Nov 22, 2019, 3:05 PM IST

किशनगढ़बास (अलवर).किशनगढ़बास थाना पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर एक ट्रक को जब्त किया. वहीं तलाशी के दौरान ट्रक में से करीब 25 गायों को मुक्त कराया और मौके से 2 गो तस्करों को गिरफ्तार भी किया. बता दें कि ट्रक में 25 गाय भरी हुई थी, जिनमें से 2 गायों की मौत हो गई थी और 23 अन्य गायों को श्री कृष्ण गोशाला में पहुंचा दिया गया है.

ट्रक में भरकर ले जा रहे थे गोवंश

जानकारी के मुताबिक थाना पुलिस को यह सूचना मिली थी कि सीकर के खंडेला की तरफ से ट्रक में गोवंश आ रहे है. जो किशनगढ़बास के रास्ते से हरियाणा जाएंगे. जिसके बाद पुलिस ने थानाधिकारी अजित सिंह के नेतृत्व में सुबह 3 बजे ततारपुर में नाकाबंदी लगा दी. थोड़ी देर बाद गोवंशों से भरा ट्रक आया और गो तस्कर नाकाबंदी को तोड़कर, फायरिंग करके निकल गए. इस पर पुलिस ने ट्रक का पीछा किया और उसी समय सड़क पर चल रहे गो तस्करों के ट्रक के आगे एक ट्रक चालक ने ट्रक के आगे अपनी ट्रक को लगा दिया. जिसके तुरंत बाद दो तस्कर कूदकर भाग गए. ऐसे में पुलिस ने ट्रक को पकड़ कर दो अन्य गो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.

थानाधिकारी अजित सिंह ने बताया कि गो तस्कर 10 थानों को क्रॉस कर के किशनगढ़बास क्षेत्र में पहुंचे और जिस के बाद कार्रवाई के दौरान पकड़ में आए दो गो तस्कर भागने मे कामयाब हो गए और दो गो तस्करों को पकड़ लिया गया है. वहीं पकड़े गए तस्कर चोटिल होने के वजह से भाग नहीं पाए.

पढ़ेंः सीकर में सड़क हादसे के दौरान 4 लोगों की मौत, 1 गंभीर घायल

पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद किया हैं. यह दोनों आरोपी का नाम शाकिर और इरशाद है. जो क्षेत्र के गांव मिर्जापुर के निवासी है. शाकिर को दिसम्बर 2018 में भी 5 गोवंशों के साथ पिकउप गाड़ी से पकड़ था. इन दोनों के खिलाफ थाने में 5 मामले दर्ज है और 2 अन्य आरोपी मेवात और हरियाणा के निवासी है. जिनकी तलाश के लिए टीम गठित कर जल्द कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details