रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ थाना पुलिस ने 3 साल से फरार गो तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है. जहां से ओरोपी को जेल भेज दिया गया है.
आईजी एस सेंगाथर और एसपी तेजस्विनी गौतम के आदेश पर डीएसपी दीपक शर्मा के निर्देशानुसार रामगढ़ थाना प्रभारी सज्जन कुमार की ओर से फरार आरोपियों के धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत अलावडा चौकी प्रभारी झम्मन सिंह मीणा ने टीम गठित कर 3 साल से फरार गो तस्करी के आरोपी की गिरफ्तार किया है. टीम ने कार्रवाई करते हुए भरतपुर निवासी आरोपी रहमान को भरतपुर की सेवर जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर रामगढ़ न्यायालय में पेश किया. न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
ये पढ़ें:जयपुर: घर के बाहर खेल रही 2 साल की मासूम का अपरहण
अलावड़ा चौकी प्रभारी झम्मन सिंह मीना ने बताया कि, गो तस्करी के इस मामले में दो मुलजिमों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. 3 साल से फरार मुलजिम को भरतपुर की सेवर जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर थाना रामगढ़ लाया गया.