अलवर. जिले में गुरुवार देर रात शहर के अलग-अलग क्षेत्र से गाय चोरी के मामले सामने आए. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. स्थानीय लोगों ने जब तस्करों का पीछा किया गया, तो तस्करों ने लोगों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. इस दौरान आरोपी तस्कर मौके से फरार हो गए. मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस ने तस्करों की तलाश शुरू की है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, अलवर शहर में गुरुवार की रात गौ तस्करों ने गोपाल टॉकीज के आसपास क्षेत्र से 7 से 8 गाय को चोरी किया. इस दौरान कुछ लोगों को गाय चोरी की भनक लगी. इस पर लोगों ने तस्करों का पीछा किया, तो तस्कर शहर की कई कॉलोनियों में भागते रहे. इस बीच शहर के भगत सिंह सर्किल के आसपास क्षेत्र में गौ तस्करों ने पीछा कर रहे लोगों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. हालांकि वह कामयाब नहीं हुए.