राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में रात के अंधेरे में गाय की चोरी, घटना CCTV में कैद, पुलिस जांच में जुटी - Rajasthan Hindi News

अलवर में रात के अंधेरे में गाय तस्करी का मामला सामने आया है. कॉलोनियों से गाय चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. स्थानीय लोगों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की.

Cow theft in Alwar
अलवर में रात के अंधेरे में गाय की चोरी

By

Published : Apr 14, 2023, 1:21 PM IST

अलवर में रात के अंधेरे में गाय की चोरी

अलवर. जिले में गुरुवार देर रात शहर के अलग-अलग क्षेत्र से गाय चोरी के मामले सामने आए. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. स्थानीय लोगों ने जब तस्करों का पीछा किया गया, तो तस्करों ने लोगों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. इस दौरान आरोपी तस्कर मौके से फरार हो गए. मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस ने तस्करों की तलाश शुरू की है.

स्थानीय लोगों के अनुसार, अलवर शहर में गुरुवार की रात गौ तस्करों ने गोपाल टॉकीज के आसपास क्षेत्र से 7 से 8 गाय को चोरी किया. इस दौरान कुछ लोगों को गाय चोरी की भनक लगी. इस पर लोगों ने तस्करों का पीछा किया, तो तस्कर शहर की कई कॉलोनियों में भागते रहे. इस बीच शहर के भगत सिंह सर्किल के आसपास क्षेत्र में गौ तस्करों ने पीछा कर रहे लोगों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. हालांकि वह कामयाब नहीं हुए.

पढ़ें :बूंदी में गाड़ी से ATM बांधकर उखाड़ ले गए बदमाश, सीसीटीवी कैमरे के काटे तार

इस घटना की स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. पुलिस ने नाकेबंदी करवाई, लेकिन गौ तस्करों की कोई जानकारी नहीं मिली. स्थानीय लोगों ने कहा कि यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि आए दिन गौ तस्कर कॉलोनियों से गाय चोरी करते हैं और खुलेआम घटनाओं को अंजाम देते है. स्थानीय लोगों ने बताया कि तस्करों ने गाड़ी बाहर रोड पर खड़ी की थी. पैदल गायों को लेकर गए और गाड़ी में भर कर फरार हो गए. स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने तस्करों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details