राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Alwar Cow Smuggling : मौसम में बदलाव के साथ ही होने लगी गो तस्करी, गाड़ी में ठूंस-ठूंस कर भर रखा था गोवंश - अलवर में गो तस्करी

मौसम में बदलाव के साथ ही अलवर में गो तस्करी होने लगी. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक गाड़ी में गाय व बछड़ों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था. कैसे हुआ खुलासा और क्या हुई कार्रवाई, यहां जानिए पूरा मामला...

Alwar Cow Smuggling
मौसम में बदलाव के साथ ही होने लगी गो तस्करी

By

Published : Nov 30, 2022, 3:58 PM IST

अलवर. बुर्जा के समीप एक गाय-बछड़ों से भरे ट्रक ने (Road Accident in Alwar) कार को टक्कर मार दी. इसमें कार क्षतिग्रस्त हो गई. कार सवार लोगों को चोट आई तो घायलों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सड़क हादसे की जांच के लिए मौके पर पहुंची पुलिस को कैंटर गाड़ी में गोवंश मिला. गाड़ी में कचरे की तरह गोवंश क्षमता से ज्यादा भरा हुआ था.

पुलिस ने कैंटर गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर उसकी पड़ताल की तो पुलिस की भी आंखें फटी की फटी रह गईं. पुलिस ने देखा तो उसके अंदर (Alwar Cow Smuggling) गाय व बछड़े ठूंस-ठूंस कर भर रखा था. इस पर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर उसमें भरे हुए गाय-बछड़ों को गौशाला पहुंचाया.

पुलिस ने क्या कहा...

सदर थाना प्रभारी दिनेश मीणा ने बताया कि थाने पर सूचना मिली कि बुर्जा के समीप एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी है. इस पर तत्काल पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा. वहां कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त मिली और कार मालिक मौके पर मिला. पुलिस ने ट्रक को देखा तो उसके अंदर गाय व बछड़े भरे हुए थे. गो तस्करों ने ट्रक को (Action Against Cow Smugglers in Alwar) त्रिपाल से अच्छे से पैक कर रखा था.

पढ़ें :Special: तस्करों के खिलाफ अब पुलिस का नया एक्शन प्लान, कच्चे रास्तों पर स्थापित होगी गो रक्षक चौकियां

इस पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और ट्रक पर मौजूद तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए. इसके अलावा कार मालिक की तरफ से दी गई शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. गो तस्कर गोवंश कहां से लेकर आए थे, इसकी जांच की जा रही है. साथ ही इन गोवंश को कहां ले जाया जा रहा था, यह भी चेक किया जा रहा है. पुलिस ने कहा कि सर्दी के मौसम में गो तस्करी बढ़ जाती है. नए साल के जश्न के मौके पर भी विदेशों में गोवंश की डिमांड रहती है, जिसके चलते गो तस्करी के मामले सामने आते हैं. साथ ही रात के अंधेरे में सर्दी का फायदा उठाकर गो तस्कर तस्करी करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details