राजस्थान

rajasthan

अलवर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बढ़ी गौ तस्करी, क्यूआरटी टीम पर फायरिंग

By

Published : May 14, 2023, 3:05 PM IST

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे गौ तस्करों के लिए सुरक्षित कॉरिडोर बनता जा रहा है. गौ तस्कर एक्सप्रेसवे की मदद से एक राज्य से दूसरे राज्य में जाते हैं. गौ रक्षक टीम और पुलिस की क्यूआरटी टीम ने रात्रि में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक गायों से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी को पकड़ा है.

Delhi Mumbai Expressway in Alwar
Delhi Mumbai Expressway in Alwar

अलवर. जिले में गौ तस्करों की तरफ से क्यूआरटी टीम पर फायरिंग का मामला सामने आया है. शनिवार रात को एक्सप्रेस वे से एक गौवंश से भरी हुई गाड़ी गुजरने की सूचना मिली. इस पर पुलिस और गौ रक्षक दल ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी का पीछा किया. जिसमें गोवंश भरा हुआ था. इस दौरान गौ तस्करों ने क्यूआरटी टीम पर दो से तीन राउंड फायरिंग की. उसके बाद भी क्यूआरटी टीम और गौरक्षक उनका पीछा करते रहे. राजस्थान सीमा के बाद हरियाणा सीमा में हरियाणा पुलिस को गौ तस्करों की सूचना दी गई. उसके बाद हरियाणा सीमा में गौ तस्करों को पकड़ा गया. गाड़ी में चार तस्कर थे, जिसमें से तीन फरार हो गए. एक को गिरफ्तार किया गया है. गाड़ी में मौजूद सात गौवंश को मुक्त कराया गया है.

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे गौ तस्करों के लिए सुरक्षित कॉरिडोर बनता जा रहा है. गौ तस्कर एक्सप्रेसवे की मदद से एक राज्य से दूसरे राज्य में जाते हैं. गौरक्षक टीम और पुलिस की क्यूआरटी टीम ने रात्रि में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक गायों से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी को पकड़ा है. जिसमें गाय ठूंस-ठूंस कर भरी हुई थी. गौ-तस्करों के चुंगल से छुड़ाकर सभी गायों गौ शाला में सुरक्षित भिजवाया गया है.

गौ-रक्षक टीम के सदस्य ने बताया कि बीती रात पिनान से गौ तस्कर स्कॉर्पियो में गोवंश भरकर हरियाणा की तरफ निकलने की सूचना मिली, जिस पर क्यूआरटी पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर क्यूआरटी टीम और गौरक्षक टीम ने गौ-तस्करों की गाड़ी का पीछा किया. गौ-तस्कर गाड़ी को लेकर हरियाणा की तरफ भाग निकले. क्यूआरटी और गौरक्षक टीम ने गाड़ी का पीछा किया. गौ-तस्करों ने क्यूआरटी की टीम पर 3 राउंड फायर किए. साथ ही हरियाणा में प्रवेश करते ही इसकी सूचना हरियाणा पुलिस को दी गई.

पढ़ें :पुरानी रंजिश में भिड़े दो पक्ष, ताबड़तोड़ फायरिंग, 1 की मौत

अलवर की क्यूआरटी टीम, हरियाणा पुलिस और गौरक्षक दल ने गौ-तस्करों की गाड़ी को रुकवाया. गाड़ी में चार गौ-तस्कर मौजूद थे. इस कार्रवाई के दौरान 3 गौ-तस्कर गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए. एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया. अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि गौ तस्करों की जानकारी शनिवार रात को मिली थी. इसके बाद एक्सप्रेस वे पर क्यूआरटी टीम ने उनका पीछा किया. गौतस्कर हरियाणा क्षेत्र में घुस गए थे, हरियाणा पुलिस ने नगीना के पास उनको गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details