अलवर. जिले में गौ तस्करों की तरफ से क्यूआरटी टीम पर फायरिंग का मामला सामने आया है. शनिवार रात को एक्सप्रेस वे से एक गौवंश से भरी हुई गाड़ी गुजरने की सूचना मिली. इस पर पुलिस और गौ रक्षक दल ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी का पीछा किया. जिसमें गोवंश भरा हुआ था. इस दौरान गौ तस्करों ने क्यूआरटी टीम पर दो से तीन राउंड फायरिंग की. उसके बाद भी क्यूआरटी टीम और गौरक्षक उनका पीछा करते रहे. राजस्थान सीमा के बाद हरियाणा सीमा में हरियाणा पुलिस को गौ तस्करों की सूचना दी गई. उसके बाद हरियाणा सीमा में गौ तस्करों को पकड़ा गया. गाड़ी में चार तस्कर थे, जिसमें से तीन फरार हो गए. एक को गिरफ्तार किया गया है. गाड़ी में मौजूद सात गौवंश को मुक्त कराया गया है.
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे गौ तस्करों के लिए सुरक्षित कॉरिडोर बनता जा रहा है. गौ तस्कर एक्सप्रेसवे की मदद से एक राज्य से दूसरे राज्य में जाते हैं. गौरक्षक टीम और पुलिस की क्यूआरटी टीम ने रात्रि में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक गायों से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी को पकड़ा है. जिसमें गाय ठूंस-ठूंस कर भरी हुई थी. गौ-तस्करों के चुंगल से छुड़ाकर सभी गायों गौ शाला में सुरक्षित भिजवाया गया है.