राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: डाक पार्सल की आड़ में की जा रही गौ तस्करी, 28 गोवंश कराए मुक्त...चालक फरार

अलवर के सदर थाना पुलिस ने देर रात बांदीकुई सिकंदरा मेगा हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान 28 गोवंश से लदे नागालैंड नंबर के एक कंटेनर को पकड़ा है. इस दौरान तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस की ओर से कंटेनर की तलाशी में गोवंश भरे हुए मिले.

alwar latest news,  rajasthan latest news
डाक पार्सल की आड़ में की जा रही गौ तस्करी

By

Published : Jun 6, 2021, 5:03 PM IST

अलवर.शहर के सदर थाना पुलिस ने देर रात करीब 12 बजे बांदीकुई सिकंदरा मेगा हाईवे पर मालाखेड़ा के पास नाकाबंदी के दौरान 28 गोवंश से लदे नागालैंड नंबर के एक कंटेनर को पकड़ा. जिसमें तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. पुलिस की ओर से कंटेनर की तलाशी में गोवंश ठूंसकर भरे हुए मिले.

डाक पार्सल की आड़ में की जा रही गौ तस्करी

पुलिस का कहना है कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. तस्करी करने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सदर थाना अधिकारी महेश शर्मा ने बताया कि रात को सूचना मिलने पर गांव दादर पैलेस के पास एपीएस स्कूल के सामने नाकाबंदी कराई गई. इस दौरान एक कंटेनर आता दिखाई दिया. पुलिस ने कंटेनर रुकवाने के लिए चालक को इशारा किया. लेकिन चालक नाकाबंदी तोड़कर कंटेनर को अलवर की तरफ भगा ले गया.

पढ़ें:Special : घूंघट की आड़ में हुआ जलजमाव का दीदार, ऐसा है राजधानी में प्री-मानसून प्रिपरेशन का हाल

जिसपर पुलिस ने कंटेनर का पीछा किया तो चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. पुलिस ने आसपास के इलाके में तलाशी की लेकिन चालक का पता नहीं चल सका. पुलिस ने नागालैंड नंबर के एक कंटेनर को जप्त कर लिया है. इसके अलावा मुक्त कराए गए 28 गोवंश को बगड़ तिराया स्थित सुधासागर गौशाला भिजवा दिया गया है. कंटेनर के नंबरों के आधार पर तस्करों और कंटेनर मालिक का पता लगाया जा रहा है.

बता दें कि गौ तस्करी का यह पहला मामला नहीं है. अलवर गौ तस्करी के नाम पर प्रदेश ही नहीं देश में बदनाम है और सुर्खियों में छाया रहता है. गौ तस्करी की घटनाएं दिन प्रतिदिन अलवर जिले में बढ़ती जा रही है. सदर थाना पुलिस ने कुछ दिनों पूर्व भी नागालैंड के नम्बर के एक कंटेनर को पकड़ा था. जिसमें 2 मृत सहित करीब 27 गोवंश मिले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details