राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: रेलवे अंडर पास के नीचे भरे पानी में गाड़ी डूबने पर गाय को छोड़ फरार हुए गो तस्कर, 3 गायों की मौत - Alwar Police News

अलवर जिले में गो तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. बता दें कि रामगढ़ थाना अंतर्गत दौगड़ी बास में गो तस्करों की गाड़ी पानी भरे अंडरपास में फंसने से गायों को छोड़कर भागना पड़ा. वहीं, इसमें 3 गायों की मौत हो गई.

अलवर गौतस्करी न्यूज, Alwar Cow smuggling News

By

Published : Oct 7, 2019, 10:36 PM IST

अलवर. जिले में गो तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. बता दें कि गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव दौगड़ी बास में फिर गो तस्करी का मामला सामने आया है. गांव में बने रेलवे के अंडरपास में पानी भरा होने के कारण वहां पानी में 3 गाय की डूबने से मौत हो गई.

गाय को छोड़ फरार हुए गौ तस्कर

जानकारी के अनुसार दौगड़ी बास गांव में बने रेलवे के अंडरपास में पानी भरे होने के कारण गो तस्करों की गाड़ी उसमें फंस कर बंद हो गई. वहीं, गो तस्करों ने गायों को गाड़ी से उतारने का प्रयास किया, जिससे पानी में डूबने से 3 गायों की मौत हो गई. उसके बाद गो तस्करों ने ट्रैक्टर से खिंचवा कर गाड़ी को वापस बाहर निकलवाया और गायों को छोड़ गाड़ी को लेकर भाग गए.

पढ़ें- दौसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई...40 लाख की ब्राउन शुगर के साथ 4 गिरफ्तार, दुर्लभ प्रजाति के 2 कछुए भी बरामद

बता दें कि सोमवार जब ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली, तो ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया अंडरपास नंबर 65 में भरे पानी में 3 गाय मृत और 8 गोवंश घायल मिले हैं. पुलिस ने बताया कि मौके पर ट्रैक्टर के पहियों के निशान भी मिले हैं, जिससे प्रतीत होता है गोतस्करों ने अपनी गाड़ी निकालने के लिए ट्रैक्टर की मदद ली. वहीं, गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details