किशनगढ़बास (अलवर).किशनगढ़बास स्थित थाने में अज्ञात लोगों द्वारा गोवंश को मारकर कुएं में फेंकने का मामला दर्ज हुआ है. थानाधिकारी अजीत सिंह बड़सरा ने बताया कि तिजारा तहसील के गांव बाई निवासी करनैल सिंह पुत्र इकबाल सिंह नें मामला दर्ज कराया है कि मंगलवार की सुबह 10 बजे वह अपने खेत में सरसों देखने गया था. जहां पर मेरे खेत में एक सूखा कुआं है. अज्ञात व्यक्यिों द्वारा कुएं में प्लास्टिक के दो कट्टों में डाला गया गोवंश का मांस पड़ा हुआ है.
अलवर: सूखे कुएं में मिला गाय का मांस, अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज - गोवंश हत्या अलवर न्यूज
अलवर के किशनगढ़बास में एक खेत के कुएं में गोवंश का मांस पड़ा हुआ मिला. बताया जा रहा है अज्ञात व्यक्यिों द्वारा कुएं में प्लास्टिक के दो कट्टों में यह डाला गया है. पुलिस ने शिकायत दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Killing cow dynasty alwar, गोवंश हत्या अलवर न्यूज
पढ़ें- अजमेर: युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
थाना पुलिस ने आरबी एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थानाधिकारी ने बताया क्षेत्र के एक गांव मे सूखे कुऐं में गोवंश का मांस पड़ा हुआ मिला है. गोवंश मांस की चिकित्सकीय जांच करा ली गई है तथा मामला दर्जकर जांच की जा रही है.