अलवर.लक्ष्मणगढ़ के हरसाना गांव में कोविड स्वास्थ्य सहायक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया (Covid health assistant suicide in Alwar) है. पुलिस ने बताया कि नौकरी जाने के चलते वो आर्थिक रूप से परेशान चल रहा था. जयपुर में चल रहे आंदोलन में भी वो शामिल हुआ था. इसी बीच उसने अपने घर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है व मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
Suicide case in Alwar: अलवर में कोविड स्वास्थ्य सहायक ने की आत्महत्या...नौकरी जाने के बाद आर्थिक रूप से था परेशान - Covid health assistant protest in Jaipur
अलवर के लक्ष्मणगढ़ के हरसाना गांव में एक कोविड स्वास्थ्य सहायक ने आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या कर ली (Covid health assistant suicide in Alwar). पुलिस के अनुसार नौकरी जाने के बाद से ही वह पैसों की तंगी महसूस कर रहा था. उसने जयपुर में चले कोविड स्वास्थ्य सहायकों के आंदोलन में भी भाग लिया था.
लक्ष्मणगढ़ के हरसाना गांव में कोविड स्वास्थ्य सहायक खेमचंद मीणा ने आत्महत्या कर ली. पुलिस व परिजनों ने कहा कि नौकरी जाने के बाद से वो आर्थिक रूप से परेशान चल रहा था. खेमचंद कोविड स्वास्थ्य सहायक आंदोलन में भी शामिल हुआ (Covid health assistant protest in Jaipur) था. दो महीने पहले उसकी पत्नी ने ऑपरेशन से बेटे को जन्म दिया था. ऐसे में वेतन नहीं मिलने से वो परेशान चल रहा था. घर की आर्थिक हालत खराब हो रही थी. जयपुर में स्वास्थ सहायक लंबे समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं व स्थाई करने की मांग कर रहे हैं. परिजन सरकार से मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. परिजनों की तरफ से अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है.