राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: राजगढ़ में कोविड-19 वैक्सीनेशन का काम शुरू - कोविड-19 वैक्सीनेशन

अलवर के राजगढ़ में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ एसडीएम केशव कुमार मीणा व बीसीएमएचओ डॉ. आरएस मीणा ने फीता काटकर किया. इस अभियान की शुरुआत में ब्लॉक के सीएमएचओ आरएस मीणा ने वैक्सीन लगवाई.

covid-19 vaccination,  covid-19 vaccination in alwar
कोविड-19 वैक्सीनेशन

By

Published : Jan 23, 2021, 10:30 PM IST

राजगढ़ (अलवर).राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ एसडीएम केशव कुमार मीणा व बीसीएमएचओ डॉ. आरएस मीणा ने फीता काटकर किया. इस अभियान की शुरुआत में ब्लॉक के सीएमएचओ आरएस मीणा ने वैक्सीन लगवाई. मीणा ने बताया कि उन्होंने ब्लॉक का प्रथम टीका लगा है. वह बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं. राजगढ़ के लिए 760 डोज आए हैं. जिसमें 100 टीके शनिवार को लगाए गए.

पढ़ें:राजस्थान: 1004 करोड़ के फर्जी कारोबार का खुलासा, DGGI ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

सीएमएचओ ने बताया कि अभियान के तहत स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दिए गए दिशा-निर्देशों के तहत टीकाकरण किया जा रहा है. अभियान के पहले चरण में चिकित्साकर्मियों का टीकाकरण किया जा रहा है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आमजन के टीकाकरण की शुरुआत होगी. टीकाकरण अभियान चिकित्सालय के वार्ड हाल में बनाए गए कोविड-19 वैक्सीन रूम में चलाया जा रहा है. संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण स्थल को तैयार किया गया है. टीकाकरण प्रतीक्षा स्थल, ऑब्जरवेशन कक्ष, टीकाकरण कक्ष तैयार किया गया है.

कोविड वैक्सीन लगाने के बाद चिकित्साकर्मियों को 30 मिनट निगरानी कक्ष में रखा जा रहा है. जहां चिकित्सा सुविधाओं के साथ सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों को लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details