किशनगढ़बास (अलवर).किशनगढ़बास न्यायालय ने हत्या के मामले मे पांच आरोपियों को पांच साल का कारावास और 5 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है. जानकारी के अनुसार 4 फरवरी 2014 को थाना क्षेत्र के गांव खानपुर निवासी सत्तार ने किशनगढ़बास थाने में मामला दर्ज कराया कि उसका भतीजा अरसद सुबह 10 बजे अपने घर से कहीं जा रहा था. तभी उसे रास्ते में उसे मौसम मिला. जिस से अरसद ने उससे उधारी के पैसे वापस मांगे.
इस पर मौसम अपने पांच साथियों को बुलवाकर अरसद को लात घुसों और पत्थर से मारा. मारपीट के दौरान ग्रामीण मौके पर पहुंचे. जिस के बाद सभी युवक मौके से फरार हो गये. ग्रामीणों ने अरसद को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां चिकित्सकों ने अरसद को मृत घोषित कर दिया.