राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर : हत्या के आरोपी को कोर्ट ने सुनाया आजीवन कारावास की सजा - alwar latest news

अलवर के किशनगढ़बास में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने हत्या के एक मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. आरोपी ने अपने ही दोस्त की झगड़े के बाद लाठी और डंडों से पीटकर हत्या कर दी थी.

murder case, किशनगढ़बास न्यूज, अलवर न्यूज, life imprisonment

By

Published : Nov 6, 2019, 10:52 PM IST

किशनगढ़बास (अलवर). अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संख्या 1 संतोष मित्तल ने हत्या के मामले में एक आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. साथ ही 25 हजार रूपए के अर्थदंड से दंडित किया है.

अलवर में हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास

अपर लोक अभियोजक सुनील यादव ने बताया कि हरियाणा के जिले रेवाड़ी के थाना बावल के गांव खिजूरी निवासी शेर सिंह ने कोटकासिम थाना में 16 दिसम्बर 2015 को मामला दर्ज कराया. उसने रिपोर्ट में बताया कि उसका लड़का बलवन्त उर्फ बिल्लू 10 दिसम्बर 2015 से घर से किसी से मिलने के लिए जा रहा है, बोलकर गया था. लेकिन घर वापस नहीं आया. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक स्तर पर उसके दोस्तों से पूछताछ की. जिसमें दोस्तों ने बताया कि 10 दिसंबर 15 को तीन दोस्तों ने कोटकासिम के जोहड़ पर शराब पी थी.

यह भी पढ़ें. अलवर के बानसूर में संतुलन बिगड़ने से खाई में गिरी बोलेरो, 6 घायल...3 महिलाओं की हालत गंभीर

उस दौरान तीनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिसके बाद दीपक और एक अन्य साथी ने लाठी और डंडों से मार-मार कर बलवन्त की हत्या कर दी. फिर उन लोगों ने कोटकासिम के गांव तिगांवा के जोहड़ में उसके शव को फेंक दिया. जिसके बाद थाने में मामला दर्ज करवाया गया.

यह भी पढ़ें. अलवरः वकीलों ने पुलिस के साथ की मारपीट, 4 FIR दर्ज

पुलिस ने आरोपी दीपक और एक अन्य आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया. जिसपर न्यायाधीश ने दीपक को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास और 25 हजार रूपए के अर्थदंड से दंडित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details