राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में हेड कॉस्टेबल को अदालत ने सुनाई 4 साल की सजा, रिश्वत मांगने पर ACB ने किया था गिरफ्तार - रिश्वत मांगने पर ACB ने किया था गिरफ्तार

राजस्थान के अलवर में एंटी करेप्शन ब्यूरो (ACB) ने आठ साल पूर्व एक कॉस्टेबल ओमवीर सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. इस मामले में एसीबी विशेष न्यायालय ने अब कॉस्टेबल को 4 चार साल के कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ अदालत ने 20 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है.

court sentenced constable to 4 years imprisonment
अलवर में हेड कॉस्टेबल को अदालत ने सुनाई 4 साल की सजा

By

Published : May 5, 2023, 3:24 PM IST

अलवर में हेड कॉस्टेबल को अदालत ने सुनाई 4 साल की सजा

अलवर. अलवर के रामगढ़ थाना क्षेत्र स्थित सम्मनबास चौकी पर तैनात हेड कॉस्टेबल को 10 हजार रुपए रिश्वत मांगने के मामले में दोष सिद्ध होने पर 4 साल के कारावास की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही 20 हजार रुपए के अर्थदंड से भी दंडित किया गया है. एक केस में संबंधित लोगों को गिरफ्तार नहीं करने के एवज में हेड कॉस्टेबल ने रिश्वत मांगी थी.

ये भी पढ़ेंःACB Action in Jodhpur : ससुर ने बहू और प्रेमी के खिलाफ दर्ज करवाया मामला, जांच अधिकारी रिश्वत लेते ट्रैप

गिरफ्तार न करने के एवज में मांगी थी रिश्वतः 24 अक्टूबर 2015 को रामगढ़ थाना क्षेत्र स्थित सम्मनबास चौकी पर तैनात ओमवीर सिंह उम्र 56 साल को एसीबी ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. दअरसल रशीद खान निवासी रूपवास रामगढ़ के परिवारजनों के खिलाफ रामगढ़ थाने में एक मामला दर्ज हुआ था. उसकी जांच ओमवीर सिंह को दी गई. ओमवीर सिंह ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में तीन महिलाएं व तीन पुरुषों को गिरफ्तार नहीं करने के एवज में ओमवीर ने रशीद व उनके परिजनों से 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी. परेशान रशीद ने मामले की सूचना एसीबी को दी थी. एसीबी ने मामले का सत्यापन करवाया. इस दौरान मामला सही पाया गया. जिसके बाद 24 अक्टूबर को एसीबी की टीम ने ओमवीर सिंह को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ेंःJodhpur ACB Action: 25.21 लाख की रिश्वत लेते पटवारी को एसीबी ने किया गिरफ्तार

मुंगास्का का रहने वाला है कॉस्टेबलःओमवीर सिंह अलवर के दिल्ली रोड स्थित मुंगास्का क्षेत्र का रहने वाला है. सरकारी वकील ने बताया कि एसीबी विशेष न्यायालय में मामले की लगातार सुनवाई चली. इस दौरान साक्ष्य व गवाहों को पेश किया गया. बचाव व आरोपी पक्ष की तरफ से अपनी दलीलें दी गई. इसके बाद न्यायालय ने ओमवीर सिंह को दोषी करार दिया. दोष सिद्ध होने के बाद शुक्रवार को एसीबी विशेष न्यायालय द्वारा ओमवीर सिंह को 4 साल के कारावास की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही 20 हजार रुपए के आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है. उन्होंने कहा कि रिश्वतखोर के खिलाफ न्यायालय द्वारा दिए जाने वाले फैसले से समाज में मैसेज जाता है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है. न्यायालय की सजा के अनुसार उसे जेल में रखा जाएगा. इस दौरान जितने समय वो जेल में रहा है, वो समय सजा से कम हो जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details