राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पपला गुर्जर के राइट हैंड धर्मवीर को कोर्ट ने जेसी कम पीसी रिमांड पर सौंपा - अलवर क्राइम न्यूज

बहरोड़ थाने से कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर को फरार करवाने के मामले में आरोपी बदमाश धर्मवीर को एसओजी ने गुरुवार को एसीजेएम कोर्ट में पेश किया. धर्मवीर पपला गुर्जर का राइट हैंड माना जाता है और इसी ने पपला को फरार करवाने की रणनीति बनाई थी.

Papla Gurjar case, अलवर न्यूज
पपला गुर्जर के राइट हैंड धर्मवीर को कोर्ट ने जेसी कम पीसी रिमांड पर सौंपा

By

Published : Jan 9, 2020, 5:05 PM IST

बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ थाने में कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर को फरार करने के मामले में फरार चल रहे 50 हजार रुपये के ईनामी बदमाश धर्मवीर को एसओजी ने गुरुवार को बहरोड़ के एसीजेएम कोर्ट में न्यायाधीश आशुतोष शर्मा की अदालत पेश किया है.

पपला गुर्जर के राइट हैंड धर्मवीर को कोर्ट ने जेसी कम पीसी रिमांड पर सौंपा

एसओजी के द्वारा कोर्ट में जेसी कम पीसी रिमांड मांगा जा रहा है. धर्मवीर पपला का राइट हैंड माना जाता है और उसने ही पपला को फरार करने की रणनीति बनाई थी. एसओजी एडीजी ने धर्मवीर पर 50 हजार का ईनाम घोषित किया था. एसओजी के अनुसार धर्मवीर ने ही बहरोड थाने में AK-56 से फायरिंग की थी.

पढ़ें- अपराधियों के साथ सांठगांठ का आरोप, कोटा शहर के 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 2 की रेंज भी बदली

बता दें कि 6 सितम्बर को बहरोड़ पुलिस थाने पर हमला कर बदमाश विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को छुड़ा ले गए थे. पकड़े गए बदमाश धर्मवीर से अब पूछताछ की जायेगी, ताकि पपला गुर्जर का पता चल सके. चार महीनों में पपला गुर्जर कहां रहा और अब कहां है. ये सब पूछताछ में ही पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details