राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Suicide case in Alwar: प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या - Suicide case in Alwar

अलवर में राजगढ़-अलवर रेल मार्ग के ढिगावडा रेलवे स्टेशन के समीप एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर (couple suicide case in Alwar) ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

couple suicide case in Alwar, case filed
प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या

By

Published : Feb 3, 2023, 3:56 PM IST

अलवर.राजगढ़-अलवर रेल मार्ग के बीच ढिगावडा रेलवे स्टेशन के समीप एक प्रेमी युगल ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. शुक्रवार सुबह मामले की सूचना जीआरपी थाना पुलिस को मिली. इस पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने दोनों के शवों को राजगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है. मृतकों की पहचान करके मामले की सूचना उनके परिजनों को दी गई है.

जीआरपी थाना पुलिस ने शुक्रवार की सुबह दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है. जीआरपी के हेड कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार देर रात करीब 2 बजे सूचना मिली कि ढिगावडा रेलवे स्टेशन पर हादसे में दोनों की मृत्यु हो गई. इस पर मय जाप्ते के साथ पुलिस घटनास्थल पहुंची. दोनों मृतकों की पहचान करके पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसी दौरान दोनों मृतकों के परिजन आ गए और कार्रवाई की गई. परिजनों का आरोप है कि दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की है.

पढ़ें:Ajmer Suicide Case: साथ जी न सके तो मौत को लगाया गले, प्रमी जोड़े ने सल्फास खाकर दी जान

इस संबंध में नाबालिग के परिजन ने रिर्पोट पेश कर बताया कि उसकी भतीजी मध्यरात्रि में परिवार जनों को बिना बताए घर से निकल गई थी. रात्रि करीब 2.45 बजे आस-पास घटना के बारे में जानकारी मिली. दूसरी ओर युवक के परिजनों ने भी आत्महत्या की बात कही है. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल चल रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. घटना के चलते युवक व युवती के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details