बानसूर (अलवर).उद्योग मंत्री शकुंतला रावत एक दिवसीय दौरे पर बानसूर पहुंची. यहां नगरपालिका में 20 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे पार्षदों के पास पहुंची और उनकी बात को सुनी. उद्योग मंत्री ने पार्षदों की मांगों को निस्तारण कराने का आश्वासन देते हुए धरना प्रदर्शन समाप्त कराया.
इस दौरान पार्षदों ने बानसूर नगर पालिका में हो रहे कथित भ्रष्टाचार की शिकायत उद्योग मंत्री शकुंतला रावत से की. धरना स्थल पर बैठे पार्षदों ने नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी को बदलने की मांग की. साथ ही कहा कि नगरपालिका में आय व्यय का ब्यौरा पार्षदों को नहीं दिया जा रहा. उन्होंने आरोप लगाया कि बानसूर की जनता के काम नहीं हो रहे हैं, जिससे आमजन परेशान हैं.
पढ़ेंः 19 दिन से धरने पर बैठे पार्षदों ने मंत्रोच्चार के साथ किया सद्बुद्धि हवन यज्ञ
इस संबंध में उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने जांच कराने आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को पाबंद भी किया. इस दौरान पार्षदों ने उद्योग मंत्री को ज्ञापन दिया. बता दें कि पार्षदों का आरोप है कि उन्होंने नगर पालिका में हो रहे कामकाज का ब्यौरा लेना चाहा, लेकिन उन्हें जानकारी नहीं दी गई. इसके विरोध में पार्षद धरने पर बैठ गए थे. इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री डॉ रोहिताश शर्मा भी धरना स्थल पहुंचकर पार्षदों की समस्याएं सुनी थी. पार्षदों ने नगरपालिका में हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. पार्षदों ने आरोप लगाया कि जब से धरने पर बैठे हैं, तब से अधिशासी अधिकारी नगरपालिका नहीं आ रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पालिका में अनियमित्ताएं जारी हैं. वहीं, पार्षदों का समस्याओं को सुनने के बाद उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.