राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: बहरोड़ नगरपालिका में साधारण सभा की मीटिंग नहीं होने से पार्षद नाराज, चस्पा की नोटिस - general body meeting in municipality

बहरोड़ नगरपालिका में 14 महीने से साधारण सभा की मीटिंग नहीं होने से नाराज पार्षद पति ओम यादव ने चेयरमैन ऑफिस के मुख्य गेट पर नोटिस चस्पा किया. साथ ही इओ मनीषा यादव को ज्ञापन दिया. वहीं 10 दिन में मीटिंग का आयोजन नहीं किए जाने पर अनिश्चितकाल के लिए मुख्य गेट पर धरना देने की चेतावनी दी.

चेयरमैन ऑफिस पर चस्पा की नोटिस, pastes notice on chairman's office
चेयरमैन ऑफिस पर नोटिस चस्पा

By

Published : Feb 3, 2020, 2:56 PM IST

बहरोड़ (अलवर). सोमवार को पार्षद पति ओम यादव ने नगरपालिका चेयरमैन ऑफिस के मुख्य गेट पर नोटिस चस्पा किया. साथ ही इओ मनीषा यादव को ज्ञापन सौंपा. पार्षद ने यह ज्ञापन साधारण सभा की बैठक को लेकर दिया है. साथ ही 10 दिन में मीटिंग का आयोजन नहीं किए जाने पर अनिश्चितकाल के लिए मुख्य गेट पर धरना देने की चेतावनी दी.

पार्षद ने चेयरमैन ऑफिस पर चस्पा की नोटिस

पार्षद पति ओम यादव ने बताया कि पिछले 14 महीने से बहरोड़ नगरपालिका में कोई भी मीटिंग का आयोजन नहीं किया गया है. इस दौरान नगरपालिका में बहुत से समस्यांए सामने आ रही हैं. लेकिन उनके समाधान को लेकर बात करने के लिए साधारण सभा की बैठक आयोजित ही नहीं हो रही है. उनका कहना है कि चेयरमैन ऑफिस नहीं आती हैं. तो हम पार्षद किसके सामने अपनी बात कहें.

पढ़ें: आगामी 15 दिन में घोषित हो सकती है बिजली की नई Tariff...

वहीं इस मामले में जब ईओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि साधारण सभा नगरपालिका चेयरमैन के क्षेत्राधिकार में है. मीटिंग वो ही करा सकती हैं. जानकारी के अनुसार कस्बे में भ्रष्टाचार पुरे चरम पर है. कस्बे की सड़को की हालत खराब हो चुकी है और सफाई के नाम पर कोरी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही गंदे पानी की निकाशी नहीं होने के कारण गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है. जिससे आम आदमी को दिक्कत हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details