रामगढ़ (अलवर). सांसद बालक नाथ योगी से उनके रामगढ़ दौरे पर वकीलों ने घोटाले को लेकर शिकायत की. एसडीओ मीटिंग हॉल निर्माण घोटाले की शिकायत के चलते सांसद, वकीलों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने मीटिंग हॉल का निरीक्षण किया. इस दौरान वकीलों ने मीटिंग हॉल की फर्श को गैंती से खोदकर दिखाया. जिसे देख सांसद आग बबूला हो गए और एसडीएम महेश चंद मान और एससी को तुरंत जिम्मेदार ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए.
घोटाले की जांच करने आए संगीत कुमार अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी, अलवर से रामगढ़ पहुंचे. जिसके बाद निर्माण गुणवत्ता जांच के लिए ह़ल की फर्श की खुदाई करवाई. जिसके बाद अधिकारी ने निर्माण कार्य पर बड़े सवाल उठाए. साथ ही कहा कि मीटिंग हॉल निर्माण कार्य में सीधे-सीधे ठेकेदार सहित संबंधित अधिकारी की लापरवाही सामने आ रही है. इस बीच बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने निर्माण कार्य सहित सहायक अभियंता साकिर हुसैन की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की.
बार के वकीलों ने 29 अगस्त को फर्श को बिना अनुमति उखाड़ देने को लेकर जांच अधिकारी संगीत कुमार से सवाल किए. जिस पर एससी ने कहा कि इस भवन का मालिक एसडीएम स्वयं है. ऐसे में जबकि जांच के आदेश हो गए थे उसके बावजूद भवन मालिक की अनुमति के बिना फर्श को उखाड़ देना गलत है. इस संबंध में ठेकेदार के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें: RCA का चुनाव 27 सितंबर को, अध्यक्ष पद के लिए वैभव-डूडी हो सकते हैं आमने-सामने
सांसद ने इसी परिसर में मौजूद एसडीएम महेश चंद मान से कहा है कि आपके नाक के नीचे पीडब्ल्यूडी के अधिकारी घोटाले को छिपाने के लिए मनमानी कर रहे हैं, आपने अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की. इस पर एसडीएम ने कहा कि जांच कराने के लिए संबंधित को नोटिस जारी कर दिया गया है. एसडीएम के जवाब से असंतुष्ट सांसद ने कहा कि आब शासन-प्रशासन में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है, इसलिए आप तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करिये. साथ ही ठेकेदार के लाइसेंस को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई करें.