राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार देख भड़के सांसद बालक नाथ, जल्द कार्रवाई के दिए आदेश - सासंद बालक नाथ योगी खबर

रामगढ़ दौरै पर आए सांसद बालक नाथ योगी से बार एसोसिएशन के वकीलों ने एसडीओ मीटिंग हॉल निर्माण घोटाले की शिकायत की. जहां निरीक्षण के दौरान वकीलों ने मीटिंग हॉल की फर्श को गैंती से खोदकर सांसद को दिखाया. जिसे देखकर सांसद आग बबूला हो गए.

corruption complaint to MP, सासंद से भ्रष्टाचार की शिकायत

By

Published : Sep 13, 2019, 4:41 AM IST

रामगढ़ (अलवर). सांसद बालक नाथ योगी से उनके रामगढ़ दौरे पर वकीलों ने घोटाले को लेकर शिकायत की. एसडीओ मीटिंग हॉल निर्माण घोटाले की शिकायत के चलते सांसद, वकीलों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने मीटिंग हॉल का निरीक्षण किया. इस दौरान वकीलों ने मीटिंग हॉल की फर्श को गैंती से खोदकर दिखाया. जिसे देख सांसद आग बबूला हो गए और एसडीएम महेश चंद मान और एससी को तुरंत जिम्मेदार ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए.

भ्रष्टाचार देख आग बबूला हुए सांसद

घोटाले की जांच करने आए संगीत कुमार अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी, अलवर से रामगढ़ पहुंचे. जिसके बाद निर्माण गुणवत्ता जांच के लिए ह़ल की फर्श की खुदाई करवाई. जिसके बाद अधिकारी ने निर्माण कार्य पर बड़े सवाल उठाए. साथ ही कहा कि मीटिंग हॉल निर्माण कार्य में सीधे-सीधे ठेकेदार सहित संबंधित अधिकारी की लापरवाही सामने आ रही है. इस बीच बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने निर्माण कार्य सहित सहायक अभियंता साकिर हुसैन की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की.

बार के वकीलों ने 29 अगस्त को फर्श को बिना अनुमति उखाड़ देने को लेकर जांच अधिकारी संगीत कुमार से सवाल किए. जिस पर एससी ने कहा कि इस भवन का मालिक एसडीएम स्वयं है. ऐसे में जबकि जांच के आदेश हो गए थे उसके बावजूद भवन मालिक की अनुमति के बिना फर्श को उखाड़ देना गलत है. इस संबंध में ठेकेदार के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: RCA का चुनाव 27 सितंबर को, अध्यक्ष पद के लिए वैभव-डूडी हो सकते हैं आमने-सामने

सांसद ने इसी परिसर में मौजूद एसडीएम महेश चंद मान से कहा है कि आपके नाक के नीचे पीडब्ल्यूडी के अधिकारी घोटाले को छिपाने के लिए मनमानी कर रहे हैं, आपने अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की. इस पर एसडीएम ने कहा कि जांच कराने के लिए संबंधित को नोटिस जारी कर दिया गया है. एसडीएम के जवाब से असंतुष्ट सांसद ने कहा कि आब शासन-प्रशासन में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है, इसलिए आप तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करिये. साथ ही ठेकेदार के लाइसेंस को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई करें.

रामगढ़ में सांसद बालक नाथ का 370 पर बयान...

बता दें कि अलवर जिले के रामगढ़ विधान सभा में गुरुवार को सांसद महंत बालक नाथ योगी ने दौरा किया. यह दौरा जन जागरण संकल्प और आभार यात्रा को लेकर किया गया. रामगढ़ रामलीला मंच से संबोधित करते हुए संसद योगी ने कहा कि, जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने से भारत आज एक देश-एक विधान बन गया है. अब बारी राम मंदिर बनाने की है. साथ ही पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए 5 पेड़ लगाने का जनता से संकल्प लिया. दौरे के दौरान रामगढ़ मुबारिकपुर, नोगावा, गोविंदगढ़, बड़ौदा मेव, बाम्बोली सहित 2 दर्जन से अधिक गांवों और कस्बों में जाकर सांसद ने जनता की समस्याएं सुनी.

रामगढ़ में सासंद बालक नाथ का दौरा

भाजपा विधान सभा प्रत्याशी सुखवंत सिंह ने रामगढ़ कस्बे में सीवरेज लाइन, स्टेशन पर इलाहाबाद एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव और पानी की समस्याओं से बालक नाथ को अवगत कराया. जिस पर योगी ने ट्रेन के ठहराव का वादा किया और सीवरेज लाईन के लिए बजट देने का आश्वासन दिया.

पढ़ें: बारां: केलवाड़ा में मौसमी बीमारियों का प्रकोप, डॉक्टरों की कमी के कारण मरीज परेशान

बता दें कि अलावड़ा कस्बे में निर्धारित कार्यक्रम अनुसार लोग सांसद के आने का इंतजार करते रहे. लेकिन सांसद को सभास्थल का मालूम न होने के चलते वे मिलकपुर गांव रवाना हो गए. जिससे भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीणों में मायूसी छा गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details