राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: पूर्व मंत्री ने बहरोड़ विधायक पर लगाए भ्रष्टाचार और अवैध वसूली के गंभीर आरोप

वसुंधरा सरकार में मंत्री रहे डॉ. जसवंत सिंह यादव ने बहरोड़ विधायक बलजीत यादव पर भ्रष्टाचार, अवैध वसूली और कमीशन नहीं मिलने पर सरकारी कामों में अड़ंगा लगाने का आरोप लगाया है.

alwar news,  rajasthan news
पूर्व मंत्री ने बहरोड़ विधायक पर लगाए भ्रष्टाचार और अवैध वसूली के गंभीर आरोप

By

Published : Nov 16, 2020, 10:51 PM IST

बहरोड़. पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बहरोड़ विधायक बलजीत यादव पर कई आरोप लगाए हैं. जसवंत सिंह ने विधायक पर भ्रष्टाचार, अवैध वसूली और कमीशन नहीं मिलने पर सरकारी कामों में अड़ंगा लगाने का आरोप लगाया है.

बहरोड़ विधायक को पूर्व मंत्री ने बताया कमीशनबाज

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बहरोड़ विधायक बलजीत यादव भ्रष्ट है. हर काम में विधायक वसूली की मांग करता है और नगरपालिका में पानी के लिए सप्लाई शुरू नहीं की गई है. ना ही सीवरेज लाइन डाली जा रही है. ट्रक चालकों से अवैध वसूली के लिए भी अपने आदमी छोड़ रखे हैं.

पढ़ें:पायलट ने मरी हुई कांग्रेस को जिंदा किया था, उन्हें मक्खी की तरह बाहर निकाल कर फेंक दिया: गुलाबचंद कटारिया

पूर्व मंत्री ने कहा कि पिछले दो साल से बहरोड़ से हरियाणा के हमीदपुर होते हुए ऊंटोली तक बनने वाली सड़क का नहीं बनना, बहरोड़ से पहाड़ी तक अधूरी पड़ी सड़क, नांगल चौधरी से कुंड तक बनने वाली सड़क व ढिंढोर में बनने वाली आईटीआई सहित अन्य बड़े कामों के लिए सरकार ने पैसा दे रखा है लेकिन हर काम में मोटा कमीशन नहीं मिलने से सभी काम रोक के रखे हुए हैं. जिससे बहरोड़ की जनता परेशान है.

जसवंत सिंह ने कहा कि जनता इसका जवाब समय आने पर देगी. बता दें कि क्षेत्र में कई बड़े काम पिछले दो सालों से अधूरे पड़े हैं. नगरपालिका चुनावों के मद्देनजर पूर्व मंत्री का ये बयान आया है. बहरोड़ नगरपालिका में डॉ. जसवंत सिंह ने सरकार से 25 करोड़ रुपए पानी के लिए और 62 करोड़ रुपए गंदे पानी की निकासी के लिए सीवरेज के लिए पास कराए गए थे. लेकिन दो साल बाद भी नगरपालिका की हालत जस की तस बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details