राजगढ़ (अलवर).जिले के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर माता श्री गोमती देवी जनसेवा निधि की ओर से कर्मवीर योद्धाओं का सम्मान किया गया. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए संस्था की ओर से पीपीई किट, डिजिटल इंफ्रारेड थर्मामीटर, हैंड ग्लव्स, फेस शील्ड, सैनिटाइजर प्रदान किए गए है.
संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए संस्था की ओर से ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीनारायण धनवंत और राजगढ़ सीएचसी चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. जेपी मीणा को 25 पीपीई किट, 2 डिजिटल इंफ्रारेड थर्मोमीटर, 300 हैंड ग्लव्स, 10 फेस शिल्ड और 52 सैनिटाइजर आदि सामान प्रदान किए गए है.
इस मौके पर संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक और चिकित्सा प्रभारी अधिकारी द्वारा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत सभी चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों को फूल माला, गमछा, दुपट्टा पहनाकर, सैनिटाइजर और लस्सी भेंट कर सम्मान किया गया. सभी उपस्थित कर्मवीर योद्धाओं ने ताली बजाकर संस्था की ओर से किए जा रहे सराहनीय कार्य की प्रशंसा की है.
पढ़ेंःशहीद कर्नल आशुतोष शर्मा की पार्थिव देह पहुंची जयपुर एयरपोर्ट, कल होगा अंतिम संस्कार
चिकित्सा प्रभारी डॉ. मीणा ने संस्था द्वारा किए सहयोग की सराहना की है. चिकित्सकों ने संस्था से थ्री लेयर मास्क और अन्य कोरोना वायरस रोकथाम में काम आने वाले मेडिकल सामान की मांग की है. जिस पर क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा शीघ्र उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया गया है.