बहरोड़ (अलवर).जिले के बहरोड़ में बुधवार को नीमराना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने एसोसिएशन के अध्यक्ष के के शर्मा की अध्यक्षता में कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस दौरान श्रम कारखाना एवं बॉयलर निरीक्षण विभाग सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री टीकाराम जूली मुख्य अतिथि के रूप में वहां मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण काल में सामाजिक सरोकार की भूमिका निभाने वाले कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे लोगों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया.
श्रम मंत्री ने कहा कि, कोरोना वैश्विक महामारी के चलते देशव्यापी लॉकडाउन के अंतर्गत नीमराना और इसके आसपास के क्षेत्र में चिकित्सकों, उद्योगों, पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, सफाई कर्मियों, पुलिसकर्मियों और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने गरीब, असहाय और मजदूरों की सहायता के लिए काफी सराहनीय काम किया है. इन लोगों ने अपने घर परिवार की चिंता किए बगैर समाज सेवा की है. ऐसे में इन लोगों का सम्मान करना हमारा परम कर्तव्य है.