राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नया प्रयोग: ड्रोन दे रहा PM मोदी और CM गहलोत का कोरोना से सुरक्षा का संदेश - corona safety message of gehlot

भिवाड़ी के ड्रोन के जरिए पीएम मोदी और सीएम गहलोत का कोरोना सुरक्षा संदेश सुनाया जा रहा है. इस ड्रोन की खासियत यह भी है कि इसमें ऑडियो भी रिकॉर्ड किया जा सकता है. बता दें कि पहली बार इस तरह का प्रयोग किया गया है.

भिवाड़ी अलवर की खबर, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, bhiwadi alwar latest news
ड्रोन घर-घर जाकर दे रहा सुरक्षा का संदेश

By

Published : May 3, 2020, 10:53 AM IST

भिवाड़ी (अलवर). जिले में ड्रोन के माध्यम से लॉकडाउन पर पहरेदारी की जा रही थी. लेकिन अब नजर रखने के साथ ही ड्रोन पीएम मोदी और सीएम गहलोत का कोरोना सुरक्षा संदेश भी घर-घर तक पहुंचा रहा है.

ड्रोन घर-घर जाकर दे रहा सुरक्षा का संदेश

ड्रोन में लगे विशेष सायरन स्पीकर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम गहलोत का 'घरों में रहें सुरक्षित' वाला संदेश लोगों को सुनाया जा रहा है. इस दौरान कॉलोनी वासियों ने अपने-अपने बालकनी से कोरोना वॉरियर्स का ताली बजाकर सम्मान किया. साथ ही पुलिस प्रशासन का शुक्रिया भी अदा किया.

यह पूरा कार्यक्रम तिजारा तहसीलदार अरविंद कविया, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट और फूलबाग थाना प्रभारी रविंद्र प्रताप के नेतृत्व में चलाया जा रहा है.

यह भी पढे़ं-भरतपुर के प्रोफेसर ने कैनवास पर उतारी 'लॉकडाउन' सीरीज, जानिए क्या है खास...

इस ड्रोन कैमरे में एक विशेष व्यवस्था भी की गई है. इसमें क्षेत्र की निगरानी के साथ साथ हो रही हलचल की ऑडियो भी सुना जा सकता है. यह प्रयोग अभी तक का पहला प्रयोग माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details