मुंडावर (अलवर). जिले में रविवार से 10 दिवसीय कोरोना जन-जागरूकता अभियान की शुरुआत हो चुकी है. प्रशासन से प्राप्त निर्देशों के मुताबिक एसडीएम सुनीता यादव ने मुंडावर उपखंड क्षेत्र मेंभीकोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अभियान का शुभारंभ किया. यहां अभियान की शुरुआत के दौरान पंचायत समिति परिसर में उपखंडस्तरीय अधिकारियों, व्यापारियों और आम लोगों ने सोशल डिस्टेंस की पालना की. कोरोना जन-जागरूकता अभियान 21 जून से 30 जून तक चलेगा.
एसडीएम सुनीता यादव ने बताया कि अभियान में अंतिम छोर तक के व्यक्ति को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जीवन के साथ आजीविका बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए अनलॉक-1 के तहत आर्थिक गतिविधियों में छूट प्रदान की गई है. लेकिन, इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि कोरोना संक्रमण का खतरा टल गया है. इसको दृष्टिगत रखते हुए राज्य सरकार ने ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर ये माना है कि आमजन को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करके ही महामारी पर काबू पाया जा सकता है. इसके लिए 21 जून से 10 दिवसीय कोरोना जन-जागरूकता अभियान की शुरुआत कर प्रचार-सामग्री का वितरण किया गया है. आमजन को जागरूक करते हुए मुख्य बाजार में भी प्रचार-सामग्री का वितरण किया गया है.