राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर : बानसूर में दिल्ली से लौटा व्यक्ति मिला कोरोना पॉजिटिव, 19 को किया होम क्वॉरेंटाइन - अलवर के बानसूर की खबर

अलवर के बानसूर में सोमवार सुबह गांव माजरा रावत का रहने वाला एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह व्यक्ति 29 मई को दिल्ली से अलवर स्कूटी से आया था. मरीज के परिवार के 19 सदस्यों की जांच कर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.

alwar corona news, alwar news
अलवर के बानसूर में कोरोना केस

By

Published : Jun 8, 2020, 2:42 PM IST

बानसूर (अलवर). क्षेत्र में कोरोना का कहर जारी है. सोमवार सुबह 8:00 बजे की रिपोर्ट में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है. यह मरीज कस्बे के गांव माजरा रावत का रहने वाला है. सूचना के बाद डॉ. संदीप और डॉ. बाबूलाल सहित मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को एंबुलेंस की सहायता से अलवर के कोरोना हॉस्पिटल भेजा गया.

तहसीलदार जगदीश बैरवा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव दिल्ली से 29 मई को स्कूटी से बानसूर आया था. यह व्यक्ति दिल्ली के उत्तम नगर में हेयर सैलून में काम करता था. इसके परिवार के दो अन्य सदस्य भी इसके साथ एक ही रूम में रहते थे. जबकि उन दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, परिवार के अन्य 19 सदस्यों की जांच कर होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.

पढ़ें:Exclusive : एडमिशन के बाद 2 महीने के अंदर प्रमोटी छात्रों का होगा होम एग्जाम

इस बाबत डॉक्टर बाबूलाल वर्मा ने बताया है कि हरसोरा गांव में आए 22 प्रवासियों की जांच कर सैंपल लिए गए हैं. लगातार बानसूर क्षेत्र में बाहर से आ रहे प्रवासियों से कोरेना मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. बानसूर कस्बे के नौपला वाली ढाणी में पहले से पॉजिटिव रही महिला की तीसरी बार भी सोमवार सुबह पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर आस-पास के गांव और ढाणियों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं, बानसूर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या कुल 13 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details