बहरोड़ (अलवर).जिले के बहरोड़ में नीमराना थाना उपखंड क्षेत्र के कुटीना गांव में पेहल खैरथल से बारात लेकर कोरोना पॉजिटिव दूल्हा पहुंचा. जिससे पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया. दूल्हा के पॉजिटिव आने पर उपखंड अधिकारी नीमराणा ने मेडिकल टीम भेजी थी और कानून व्यवस्था को लेकर पटवारी और मांडण थाना पुलिस को अलर्ट कर दिया था.
बहरोड़ में शादी करने आया दूल्हा कोरोना पॉजिटिव इसके बाद भी जब दूल्हा करीब 8:30 बजे बरात लेकर पहुंचा, तब मौके पर ज्यादातर अधिकारी नदारद दिखाई दिए. इसके बाद दूल्हे ने पीपीई किट पहनकर दुल्हन के साथ सात फेरे लिए. इस दौरान दुल्हन बिना पीपीई किट की दिखाई दी. यहीं नहीं शादी में दुल्हन और उसके माता-पिता पंडित और दूल्हे के अलावा अन्य लोग बिना पीपीई किट पहने बैठे दिखाई दिए.
जिसमें कोरोना गाइडलाइन का जमकर उलंघन किया गया. बड़ी बात यह है कि प्रशासन को इसको लेकर जानकारी होने के बावजूद अधिकारी मौजूद नहीं थे और बिना कोरोना प्रोटोकाल पूरी की गई शादी. जानकारी अनुसार उपखंड प्रशासन स्तर से कोरोना प्रोटोकाल को लेकर गांव में लगाई गई चिकित्सक टीम के साथ तैनात राजस्व विभाग के अधिकारी पटवारी मौके से नदारद हो गए.
पढ़ें:डूंगरपुर: मतगणना के कारण नया बस स्टैंड से ट्रैफिक डायवर्ट, जाने क्या रहेंगी अन्य व्यवस्थाएं...
जिसके अधिकारी बारात आने के बाद दूल्हे को गौरव देने के समय भी नही दिखे. इसके कारण बताया गया कि गौरवा में कोई कोविड बचाव की प्रोटोकाल पालना नहीं हुई. साथ ही कोरोना गाइडलाइन के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई. दूसरी तरफ पुलिस जाब्ता या प्रशासनिक भी उस समय उपस्थित नहीं रहे. पता चला सब फोन बंद कर अपने-अपने घरों पर थे.