राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: लीली गांव में मिला कोरोना पॉजिटिव, लगाया कर्फ्यू

अलवर के मालाखेड़ा उपखंड के लीली सोता का बास में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. जिसेक बाद पूरे गांव में कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं 1 किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू रहेगा और 3 किलोमीटर का क्षेत्र बफर जोन घोषित किया गया है.

alwar news,  rajasthan news,  etvbhart news,  coronavirus in rajasthan,  लिली में करोना पॉजिटिव, रामगढ़ में कोरोना पॉजिटिव,  लिली में कर्फ्यू लगा
गांव में लगा कर्फ्यू

By

Published : May 8, 2020, 10:29 AM IST

मालाखेड़ा (अलवर). जिले के मालाखेड़ा उपखंड के लीली सोता का बास में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. साथ ही अभी तक जो लोग उदासीन बने हुए थे और इसको गंभीरता से नहीं ले रहे थे, उनकी लापरवाही की हद सामने आ गई है. साथ ही करीब 2 दर्जन से अधिक व्यक्तियों के संपर्क में यह पॉजिटिव व्यक्ति आया है. वहीं उन सब को घर पर रहने के लिए पुलिस प्रशासन ने पाबंद किया है.

लीली में मिला कोरोना पॉजिटिव

जानकारी के अनुसार लीली का रहने वाला यह कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति अपनी गाड़ी से लीली से ही तरबूज भरकर मेरठ मंडी में ले जाता था. इस दौरान अन्य गाड़ियां भी इसके साथ जाती रही है और उनके संपर्क में भी यह व्यक्ति रहा है. जिसके साथ ही 3 मई तक लगातार इसने तरबूज मेरठ में पहुंचाए.

एक दिन तबीयत खराब होने पर उसने डॉक्टर को दिखवाया, जहां पर उसकी जांच में उसको संदिग्ध माना गया, लेकिन लापरवाही के चलते ध्यान नहीं दिया गया. 5 तारीख को कोरोना संदिग्ध का सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट 7 मई को आई है. उसमें यह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

पढ़ेंःकर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में NFSS के लाभार्थियों को गेहूं के स्थान पर आटा देने का काम शुरू...

मौके पर पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण सपात खान, कार्यपालक मजिस्ट्रेट तहसीलदार अनुराग हरित, बीसीएमएचओ मालाखेड़ा पूरणमल मीणा, मेडिकल टीम सहित अन्य अधिकारी पहुंचे. बीसीएमएचओ पूरणमल मीणा ने बताया एक व्यक्ति का सैंपल लिया गया था, जिसकी जांच करवाई गई. तो वह कोरोना पॉजिटिव आया है. वहीं उसकी ट्रेवल हिस्ट्री भी तैयार की जा रही है.

कार्यपालक मजिस्ट्रेट तहसीलदार अनुराग हरित ने बताया लिली में कोरोना पॉजिटिव आने के साथ ही पूरे गांव में कर्फ्यू लगा दिया गया है. 1 किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू रहेगा और 3 किलोमीटर का क्षेत्र बफर जोन घोषित किया गया है. साथ ही 1 किलोमीटर के एरिया में कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकलेगा. जिसके आदेश जिला कलेक्टर ने जारी कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details