राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर : मुण्डावर में कोरोना के दो नए मामले, प्रशासन ने सभी रास्तों को किया सील - राजस्थान की खबर

अलवर के मुण्डावर में रविवार को कोरोना के दो नए मामले सामने आए. जिसके बाद प्रशासन ने कस्बे में प्रवेश के सभी रास्तों पर बेरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया है.

corona positive found in alwar, अलवर में कोरोना के मामले आए सामने
अलवर में कोरोना के मामले आए सामने

By

Published : Jun 8, 2020, 6:53 PM IST

मुण्डावर (अलवर).कस्बे में रविवार रात को आई कोरोना रिपोर्ट में गुरुग्राम से लौटा एक युवक पॉजिटिव पाया गया है. इस रिपोर्ट के बाद प्रशासन और मेडिकल टीम मुस्तैद हो गईं और प्रशासन ने कस्बे की सभी दुकानें बंद करावा दी. केवल मेडिकल की दुकानें ही खुली रहीं.

सभी दुकानें बंद

तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि रविवार रात को आई कोरोना रिपोर्ट में कस्बा निवासी गुरुग्राम से लौटे युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद युवक को होम क्वॉरेंटाइन रखा गया है, साथ ही इसकी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री के बारे में भी पूछताछ की जा रही है. कस्बे में प्रवेश के रास्तों पर बेरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया है. अग्रिम आदेशों तक मुण्डावर की आवश्यक सुविधाओं के अलावा समस्त दुकानों को बंद करा दिया गया है.

पढ़ेंःचूरू के सिकराली गांव में 6 मोरों की संदिग्ध हालत में मौत

वहीं, समस्त कस्बे के मुख्य मार्गों और सार्वजनिक स्थानों को सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाकर सैनिटाइज भी किया गया है. कस्बा स्थित सीएसडी कैंटीन के बाहर सामान लेने के लिए लगी भीड़ को भी कैंटीन को बंद करवाकर घर वापस भेज दिया गया है. इस दौरान डीएसपी नीमराना नवाब खान, तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा सहित प्रशासन के कार्मिक और पुलिसकर्मी मौजूद रहें.

प्रशासन ने सभी रास्तों को किया सील

उपखंड के गांव जाट बहरोड़ निवासी निजी बस परिचालक सोमवार को मिला कोरोना पॉजिटिव

बीसीएमओ डॉ. बाबूलाल गोठवाल ने बताया कि बानसूर निवासी बस चालक नीमराणा से श्रमिको को भर कर पटना (बिहार) छोड़कर आया था. ऐसे में बीते 23 मई को वह श्रामिकों को छोड़कर 25 मई को घर लौटा था. जिसे स्थानीय प्रशासन और चिकित्सकीय टीम द्वारा होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था. 2 जून को उसका सैम्पल लिया गया. ऐसे में 8 जून सुबह आई रिपोर्ट में वह पॉजिटिव मिला. जिसकी सूचना पर नीमराणा डीएसपी नबाब खान, पीएचसी प्रभारी दीपेश परासर मौके पर पहुंच कर युवक को होम क्वॉरेंटाइन किया.

पढ़ेंःधौलपुर के बाड़ी-बसेड़ी मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आया बाइक सवार, अस्पताल के गेट पर मौत

वहीं, संपर्क में आए परिवार के 5 सदस्य और गांव के अन्य 7 साथियों को भी होम क्वॉरेंटाइन किया है. जबकि गांव ने बाल कटिंग करवाने वाले नाई को भी होम क्वॉरेंटाइन किया है. यहां भी प्रशासन ने गांव के प्रवेश के रास्तों पर बेरिकेडिंग लगाकर नाकाबंदी कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details