मुण्डावर (अलवर).कस्बे में रविवार रात को आई कोरोना रिपोर्ट में गुरुग्राम से लौटा एक युवक पॉजिटिव पाया गया है. इस रिपोर्ट के बाद प्रशासन और मेडिकल टीम मुस्तैद हो गईं और प्रशासन ने कस्बे की सभी दुकानें बंद करावा दी. केवल मेडिकल की दुकानें ही खुली रहीं.
तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि रविवार रात को आई कोरोना रिपोर्ट में कस्बा निवासी गुरुग्राम से लौटे युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद युवक को होम क्वॉरेंटाइन रखा गया है, साथ ही इसकी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री के बारे में भी पूछताछ की जा रही है. कस्बे में प्रवेश के रास्तों पर बेरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया है. अग्रिम आदेशों तक मुण्डावर की आवश्यक सुविधाओं के अलावा समस्त दुकानों को बंद करा दिया गया है.
पढ़ेंःचूरू के सिकराली गांव में 6 मोरों की संदिग्ध हालत में मौत
वहीं, समस्त कस्बे के मुख्य मार्गों और सार्वजनिक स्थानों को सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाकर सैनिटाइज भी किया गया है. कस्बा स्थित सीएसडी कैंटीन के बाहर सामान लेने के लिए लगी भीड़ को भी कैंटीन को बंद करवाकर घर वापस भेज दिया गया है. इस दौरान डीएसपी नीमराना नवाब खान, तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा सहित प्रशासन के कार्मिक और पुलिसकर्मी मौजूद रहें.