किशनगढ़बास (अलवर). क्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित संदिग्धों की संख्या 34 हो गई है. इन सभी को होमआइसोलेशन पर रखा गया है. जिन पर चिकित्सा विभाग की ओर से कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
किशनगढ़बास में कोरोना संक्रमण संदिग्ध मरीजों की संख्या हुई 34 बीसीएमएचओ डॉ. विवेक भारती नें बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते, चिकित्सा विभाग की टीम ने क्षेत्र में विदेश यात्रा से लौटकर आए और अन्य 34 संदिग्ध मरीजों को होम आईसोलेशन पर रखा गया था. जिनके होम आईसोलेशन पर चिकित्सा विभाग की निगरानी है.
होम आइसोलेशन में 15 महिलाएं हैं और 19 पुरुष हैं. उनके रहने के स्थानों को सील किया गया है. इन सभी लोगों को कोराना वायरस लक्षण और संदिग्ध के आधार पर आईसोलेट किया गया है. जबकि इनकी कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं है. वहीं, मेडिकल टीम समय-समय पर आइसोलेटड घरों में जाकर लगातार जांच कर रही है.
पढ़ें:COVID-19 से बचाव पर छात्राओं का ये गीत सोशल मीडिया पर VIRAL, आप भी सुनें और सीखें...
वहीं किशनगढ़बास चिकित्सालय में संक्रमण के चलते चिकित्सकों की ओर से सामूदायिक स्वाथ्य केन्द्र के बाहर टेण्ट लगाकर अन्य मरीजों की जांच की जा रही है. उन्हें बाहर से ही अलग बनाए गए दवा वितरण केन्द्र पर दवाईयां उपलब्ध कराई जा रही हैं.