राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर : किशनगढ़बास में अबतक 34 Corona संदिग्ध मरीज, सभी को होम आईसोलेट कर निगरानी में रखा - कोरोना वायरस

अलवर के किशनगढ़बास में कोरोना संक्रमण संदिग्ध लोगों की संख्या 34 हो गई है. जिन्हें होम आईसोलेशन पर रखा हुआ है. इनमें से एक व्यक्ति की होम आईसोलेशन की अवधि पूरी हो चुकी है.

कोरोना संक्रमण संदिग्ध मरीज, corona infection suspected patients
कोरोना संक्रमण संदिग्ध मरीज

By

Published : Mar 25, 2020, 2:40 PM IST

किशनगढ़बास (अलवर). क्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित संदिग्धों की संख्या 34 हो गई है. इन सभी को होमआइसोलेशन पर रखा गया है. जिन पर चिकित्सा विभाग की ओर से कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

किशनगढ़बास में कोरोना संक्रमण संदिग्ध मरीजों की संख्या हुई 34

बीसीएमएचओ डॉ. विवेक भारती नें बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते, चिकित्सा विभाग की टीम ने क्षेत्र में विदेश यात्रा से लौटकर आए और अन्य 34 संदिग्ध मरीजों को होम आईसोलेशन पर रखा गया था. जिनके होम आईसोलेशन पर चिकित्सा विभाग की निगरानी है.

होम आइसोलेशन में 15 महिलाएं हैं और 19 पुरुष हैं. उनके रहने के स्थानों को सील किया गया है. इन सभी लोगों को कोराना वायरस लक्षण और संदिग्ध के आधार पर आईसोलेट किया गया है. जबकि इनकी कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं है. वहीं, मेडिकल टीम समय-समय पर आइसोलेटड घरों में जाकर लगातार जांच कर रही है.

पढ़ें:COVID-19 से बचाव पर छात्राओं का ये गीत सोशल मीडिया पर VIRAL, आप भी सुनें और सीखें...

वहीं किशनगढ़बास चिकित्सालय में संक्रमण के चलते चिकित्सकों की ओर से सामूदायिक स्वाथ्य केन्द्र के बाहर टेण्ट लगाकर अन्य मरीजों की जांच की जा रही है. उन्हें बाहर से ही अलग बनाए गए दवा वितरण केन्द्र पर दवाईयां उपलब्ध कराई जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details