अलवर. जिले में शुक्रवार को 60 फुट रोड स्थित स्वराज स्कूल में कोरोना वैक्सीन कैंप में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए. यहां कोरोना गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई. साथ ही लोग एक दूसरे से सट कर खड़े हुए थे. कई लोगों ने ठीक से मास्क भी नहीं लगा रखा था.
कोरोना गाइडलाइन की उड़ाई गई धज्जियां बता दें कि वैक्सीनेशन सेंटर पर थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजर की कोई व्यवस्था नहीं थी. इसके अलावा प्रशासन या स्कूल संस्था की ओर से भी वहां कोई माकूल इंतजाम नहीं थे. वहीं, वैक्सीन लगवाने आए लोगों ने स्थानीय पार्षद पर अपने परिचित लोगों को पहले वैक्सीन लगवाने का आरोप लगाया है. जिसके कारण घण्टो लाइन में खड़े रहने के बाद भी लोगों के नंबर नहीं आए.
पढ़ें:झालावाड़ कांग्रेस ने टूलकिट विवाद में भाजपा नेताओं के खिलाफ पेश किया परिवाद
इस दौरान स्थानीय निवासी सौरभ सिंघल और नवीन ने बताया की सूचना मिली थी कि स्वराज स्कूल में 18 से 44 आयु वर्ग के अंतर्गत वैक्सीन लगवाने आए हैं. यहां आकर देखा तो स्कूल के बाहर काफी संख्या में लोग भीड़ लगाकर खड़े हुए हैं.
साथ ही स्थानीय सौरभ ने बताया कि वैक्सीन यहां के स्थानीय पार्षद की ओर से पहले अपने परिचित लोगों को लगवाई गई. जिस कारण घंटों लाइन में लगने के बाद भी उन जैसे कई लोगों का नंबर नहीं आया. उन्होंने बताया कि यहां के वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की ओर से कोविड-19 गाइडलाइन की पालना नहीं की जा रही थी.