राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: जेल चौराहा स्थित रामताई नाथ महाराज की गद्दी को लेकर हुआ विवाद, मौके पर पहुंची पुलिस - अलवर प्रचंड महादेव मंदिर महंत

अलवर में जेल चौराहे पर प्रचंड महादेव मंदिर में महंत रामताई नाथ महाराज के देहांत के बाद अब यहां वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई है. जिसमें रामताईं के निधन के बाद उनका छोटा भाई की ओर से जबरन गद्दी पर अधिकार जमाया जा रहा है. जिसको लेकर महाराज के चेले राजकुमार शर्मा सहित नाथ संप्रदाय के लोगों ने विरोध किया है.

अलवर न्यूज, राजस्थान न्यूज, alwar news, rajasthan news
रामताई नाथ महाराज की गद्दी को लेकर हुआ विवाद

By

Published : Mar 1, 2021, 5:20 PM IST

अलवर.शहर के विजय मंदिर रोड स्थित जेल चौराहे पर प्रचंड महादेव मंदिर में महंत राम ताई नाथ महाराज के देहांत के बाद अब यहां वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई है. जिसमें रामताईं नाथ के निधन के बाद उनके छोटे भाई की ओर से गद्दी पर जबरन अधिकार किया जा रहा था. जिसको लेकर रामताई नाथ के चेले राजकुमार शर्मा सहित नाथ संप्रदाय के लोगों ने इसका विरोध किया है.

रामताई नाथ महाराज की गद्दी को लेकर हुआ विवाद

जहां हंगामा होने पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. इस दौरान पुलिस ने रामताई नाथ के क्रिया कर्म विधि के संपन्न होने के बाद ही प्रशासनिक स्तर पर पुजारी का चयन करने की बात कही. रामताई नाथ के शिष्य राजकुमार शर्मा ने बताया कि प्रचंड महादेव मंदिर के महंत रामताई नाथ महाराज का 2 दिन पहले निधन हो गया और उनके दो शिष्य थे.

जहां, दोनों ही संत हैं जो कि महाराज कि 35 साल से सेवा कर रहे हैं. उनका कहना है कि आसपास के लोग और वे चाहते हैं कि यहां नाथ संप्रदाय के महंत ही इस गद्दी पर बैठे. जिसमें रामताई नाथ महाराज के छोटे भाई इस गद्दी पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं और उन्होंने वसीयत के भी दस्तावेज बनवा लिए हैं. जबकि पिछले लंबे समय से उन्होंने रमताई नाथ महाराज की कोई सुध नहीं ली.

पढे़ं:पढ़ें- वसुंधरा राजे की धार्मिक यात्रा पर सियासत तेज, मंत्री बीडी कल्ला ने किया कटाक्ष

जिसके बाद अब गद्दी की लालच में यहां हक जमाने पहुंच गए हैं. वहीं, कोतवाली थाने के सहायक उपनिरीक्षक भोलाराम ने कहा कि जेल चौराहे पर नाथ संप्रदाय की गद्दी को लेकर लड़ाई की सूचना मिली थी. जिस पर मौके पर पहुंचकर आपस में समझाइश करा दी गई है. जहां नियमों के अनुसार ही रामताई नाथ के बाद सही व्यक्ति को ही गद्दी सौंपी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details