रामगढ़ एसडीएम ने क्या कहा, सुनिए... रामगढ़ (अलवर). राजस्थान के रामगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के डोली बास के पास जय कॉलोनी में शीतला माता मंदिर और कब्रिस्तान का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को रामगढ़ प्रशासन 5 थानों के भारी पुलिस बल के साथ शीतला माता मंदिर की विवादित जमीन पर जेसीबी लेकर पहुंचा. एक पक्षा का आरोप है कि प्रशासन विधायक साफिया खान और मेवात बोर्ड के चेयरमैन जुबेर खान के दबाव में काम कर रहा है.
इस दौरान शीतला माता मंदिर की जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्रामीण व प्रशासन के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. अतिक्रमण हटाने की सूचना पर एक पक्ष के लोग भी जय कॉलोनी गांव पहुंचे. पूर्व में भी शीतला माता मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्रामीण व प्रशासन के बीच पथराव की घटना हो चुकी है. विवाद की स्थिति को देखते हुए रामगढ़ सिविल कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दे दिए थे.
पढ़ें :Dispute Over Encroachment: अतिक्रमण हटाने आए निगम के दस्ते पर डाला पेट्रोल, बूथ मालिक ने की आत्मदाह की कोशिश
केवल एसडीएम व तहसीलदार को नियमानुसार कार्रवाई करने के आदेश दिए थे. ग्रामीणों के अनुसार शीतला माता का मंदिर 200 पुराना है. दूरदराज से लोग आकर मंदिर यहां पर पूजा करते हैं. लेकिन मंदिर के बगल में कब्रिस्तान है. गांव में दूसरे समुदाय का एक ही परिवार है, जिनके पास पहले से ही दो कब्रिस्तान की जगह है. लेकिन रिकॉर्ड में इन लोगों ने शीतला माता की मंदिर की जमीन भी कब्रिस्तान के नाम दर्ज करवा दी.
रामगढ़ एसडीएम अमित कुमार वर्मा ने बताया कि अतिक्रमण की सूचना मिलने पर हम पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. अतिक्रमण हटाने के समय विवाद की स्थिति बन गई थी, जिसके बाद विवाद की स्थिति को देखते हुए हमाने ग्रामीणों से वार्तालाप कर जमीन पर लकड़ी व उपलों को हटाने के लिए कहा तो लोगों ने इच्छा से अतिक्रमण हटाए. अब विवाद की स्थिति नहीं है.