अलवर.अपराधियों को अरेस्ट करने की जरूरत ही क्या थी, उन्हें मौके पर ही सजा देनी चाहिए थी. यह कहना है अलवर के सांसद बाबा बालकनाथ का. सांसद के इस बयान पर भिवाड़ी के एसपी शांतनु कुमार सिंह ने प्रतिक्रिया (Bhiwadi SP Shantanu Kumar Singh) दी. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा किया गया होता तो फिर आप हमसे दफ्तर की जगह तिहाड़ जेल में मिलने आते.
वहीं, सांसद और एसपी के बीच हुई इस वार्ता के दौरान (Controversial statement of Alwar MP) बीजेपी कार्यकर्ता ठहाके लगाते नजर आए. इधर, एसपी ने सांसद की बातों को बड़ी शालीनता से सुना और आरोपियों को जल्द से जल्द उचित सजा दिलाने का आश्वासन दिया.
दरअसल, शुक्रवार को अलवर के सांसद बाबा बालकनाथ भिवाड़ी के एसपी से मिलने उनके ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने एसपी को ज्ञापन सौंप सांथलका कॉलोनी में बीते 15 अक्टूबर को हुए तीन बच्चों के अपहरण व हत्या मामले में जारी कार्रवाई को लेकर बातचीत की. इस दौरान सांसद के साथ भिवाड़ी नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन संदीप दायमा, मंडल अध्यक्ष पवन चौहान सहित भारी संख्या में पार्टी कर्मी मौजूद थे.