बहरोड़ (अलवर).दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे 8 पर पनियाला के पास शुक्रवार को दोपहर को चलते कंटेनर में आग लग जाने से हाइवे पर हड़कंप मच गया. अचानक से कंटेनर के अगले हिस्से में आग लगते ही चालक और खलाशी ने कूदकर अपनी जान बचाई. हादसे के बाद आग की सूचना पुलिस दमकल को दी गई.
मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिसके बाद बहरोड़ से पहुंची दमकलों ने आग को काबू में किया.