अलवर.जिले में पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने शनिवार को पुलिस लाइन में अलवर जिले के अधीन आने वाले सभी पुलिस थानों से प्रतिनिधियों की संपर्क सभा आयोजित की. जिसमें पुलिस कर्मचारियों की समस्याएं सुनी गई और उनका निराकरण करने के दिशा निर्देश दिए गए.
उसके बाद सभी पुलिस उपाधीक्षकों के साथ बैठक कर क्राइम मीटिंग लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि संपर्क सभा में पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार दिए गए निर्देशों की पालना की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि वेलफेयर के लिए विशेष रूप से पुलिस कर्मचारियों की बात सुनी जाएगी.