राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रावण दहन के कार्यक्रम से गायब दिखे कांग्रेसी, ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कांग्रेस है अभिमानी... उनका अंत है निश्चित

अलवर में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कोई कांग्रेस का नेता शामिल नहीं हो पाया. जिसपर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा ने कांग्रेस पर जमकर धावा बोला.

alwar news, ज्ञानदेव आहूजा, अलवर न्यूज, BJP CONGRESS

By

Published : Oct 9, 2019, 3:03 AM IST

अलवर.जिले के दशहरा मैदान में रावण दहन का मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर भाजपा के शहर विधायक, सांसद, नगर परिषद सभापति सहित सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहें. वहीं कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसी नेता गायब रहे. इस पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा ने जमकर कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी अभिमानी है. इसलिए उनका अंत निश्चित है.

अलवर में रावण दहन से गायब रहे कांग्रेसी

बता दें कि अलवर में रावण दहन कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. दरसअल रावण दहन कार्यक्रम के दौरान भाजपा शहर विधायक संजय शर्मा, अलवर सांसद भाजपा के बाबा बालक नाथ, अलवर नगर परिषद भाजपा के सभापति अशोक खन्ना सहित भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे. लेकिन इस दौरान कांग्रेस के विधायक मंत्री और नेता नजर नहीं आए.

यह भी पढ़ें. व्यापारी से 5 लाख की लूट मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा...लूट में इस्तेमाल की गई बाइक, ऑटो और हथियार के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

इस पर ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि सभी राम भक्त हैं. कांग्रेसियों को भी भगवान राम के इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए. उन्होंने कई वरिष्ठ नेताओं के नाम लेते हुए कहा कि वो भगवान राम के वंशज हैं. साथ ही आहूजा ने कहा कि ऐसे में भगवान राम उनको माफ करें. अगर वो श्री राम के भक्त हैं तो कांग्रेसियों को कार्यक्रम में जरूर आना चाहिए था. श्री राम के भक्ति के आगे कांग्रेस और भाजपा कुछ नहीं है.

यह भी पढ़ें. डांडिया खेल कर लौट रही कार चालक लड़की ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, मौत

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि रावण की तरह कांग्रेस भी अभिमान में चूर है. ज्ञानी को भी समझाया जा सकता है. अज्ञानी को समझाया जा सकता है, जबकि स्वाभिमानी को भी समझा जा सकता है. लेकिन अभिमानी को नहीं समझाया जा सकता है. आहूजा ने कहा कि इस समय कांग्रेस अनावश्यक रूप से अभिमान में है. इसलिए कांग्रेस का अंत निश्चित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details