अलवरः रामगढ़ तहसील में पंचायत समिति-जिला परिषद के चुनाव के टिकट वितरण को लेकर बुलाई गई बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है. पीसीसी सदस्य बस्तीराम यादव प्रभारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें प्रत्याशियों के चयन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किया जा रहा था कि इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई.
पूर्व प्रधान नसरू खां ने कहा कि विधायक साफिया जुबेर द्वारा रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास के अनेक कार्य कराए गए हैं लेकिन विधायक कार्यकर्ताओं के फोन नहीं उठाती हैं. कार्यकर्ताओं के कार्य नहीं होने से भारी नाराजगी है.
पढ़ें.बाड़ी से होगा इस बार जिला प्रमुख, जिताऊ और टिकाऊ प्रत्याशी को मिलेगा टिकट: गिर्राज मलिंगा
कार्यकर्ताओं को तवज्जो देने की मांग
पूर्व प्रधान नसरू खां ने कहा कि जब तक पार्टी कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुनी जाएगी, तब तक विकास कार्य बेमानी है. विधायक को चाहिए कि कार्यकर्ताओं को तवज्जों दे. उनकी बात को सुने. पीसीसी सदस्य रामलाल जाटव ने भी कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप लगाया. रामगढ़ विधानसभा प्रभारी पीसीसी सदस्य बस्तीराम यादव ने बताया कि बैठक में सहमति से निर्णय लेकर पार्टी जिस का भी चयन करेगी मान्य होगा. जिसे भी टिकट मिलेगा उसको जिताने के लिए सभी कार्यकर्ता आपसी मतभेद भुलाकर जिताएंंगे.
अधिकारी नहीं देते कार्यकर्ताओं को तवज्जों
अमित भारद्वाज ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में प्रशासनिक अधिकारी कार्यकर्ता को महत्व देते थे लेकिन कांग्रेस की सरकार और विधायक होने के बावजूद प्रशासनिक अधिकारी कार्यकर्ता को जानते तक नहीं है. पार्टी ऐसे आदमी को टिकट दे, जिसकी क्षेत्र में पहचान हो और पार्टी हित में काम कर सके.