राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव के परिणाम से पहले कांग्रेस ने शुरू की प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी - अलवर में प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी

निकाय चुनाव परिणाम आने से पहले कांग्रेस और भाजपा की तरफ से अपने-अपने प्रत्याशियों के साथ बैठक करने और उनको अपने कब्जे में लेने का काम शुरू कर दिया गया है. कांग्रेस की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के निवास फूल बाग पैलेस में एक बैठक का आयोजन किया गया. साथ ही इस बैठक में सभी कांग्रेस के पार्षदों और कुछ प्रमुख निर्दलीय पार्षदों को भी बुलाया गया.

alwar news, अलवर में कांग्रेस प्रत्याशियों की बैठक, अलवर में प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी, अलवर नगर निकाय चुनाव

By

Published : Nov 18, 2019, 3:10 PM IST

अलवर.19 नवंबर को सुबह 8 बजे से अलवर के बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय में निकाय चुनाव की मतगणना शुरू होगी. इसमें भिवाड़ी, अलवर, थानागाजी के चुनाव के परिणाम आएंगे. चुनाव के परिणाम आने से पहले भाजपा और कांग्रेस की तरफ से अपने-अपने प्रत्याशियों को एकजुट करने और उनको अपने कब्जे में लेने का काम शुरू कर दिया गया है.

कांग्रेस ने शुरू की प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी

भिवाड़ी नगर परिषद क्षेत्र के सभी पार्षदों को कांग्रेस ने मतदान वाले दिन ही अपने कब्जे में लेकर उनकी बाड़ेबंदी शुरू कर दी है और सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के निवास पर अलवर शहर नगर परिषद के सभी कांग्रेस प्रत्याशियों की एक बैठक हुई. इसमें सभी पार्षदों को बुलाया गया. उसके बाद इनकी बाड़ेबंदी हो सकती है. इसी तरह से भाजपा की तरफ से भी लगातार पार्षदों को एकजुट करने से वार्ता का दौर चल रहा है.

पढ़ेंः अलवर: निर्दलीय उम्मीदवार ने भाजपा समर्थकों पर किया हमला, 12 से ज्यादा घायल

निकाय चुनाव में चुनाव परिणाम आने के बाद पार्षदों की खरीद-फरोख्त का सिलसिला शुरू होता है. इसलिए दोनों ही पार्टियां इस पूरे मामले में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरत रही है. साथ ही दोनों ही पार्टियों की तरफ से अपने-अपने प्रत्याशियों को अपने कब्जे में लेने और उनके साथ वार्ताओं का दौर शुरू हो चुका है. ऐसे में देखना होगा की चुनाव परिणाम किसके पक्ष में आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details