अलवर.19 नवंबर को सुबह 8 बजे से अलवर के बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय में निकाय चुनाव की मतगणना शुरू होगी. इसमें भिवाड़ी, अलवर, थानागाजी के चुनाव के परिणाम आएंगे. चुनाव के परिणाम आने से पहले भाजपा और कांग्रेस की तरफ से अपने-अपने प्रत्याशियों को एकजुट करने और उनको अपने कब्जे में लेने का काम शुरू कर दिया गया है.
भिवाड़ी नगर परिषद क्षेत्र के सभी पार्षदों को कांग्रेस ने मतदान वाले दिन ही अपने कब्जे में लेकर उनकी बाड़ेबंदी शुरू कर दी है और सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के निवास पर अलवर शहर नगर परिषद के सभी कांग्रेस प्रत्याशियों की एक बैठक हुई. इसमें सभी पार्षदों को बुलाया गया. उसके बाद इनकी बाड़ेबंदी हो सकती है. इसी तरह से भाजपा की तरफ से भी लगातार पार्षदों को एकजुट करने से वार्ता का दौर चल रहा है.