भिवाड़ी (अलवर). तेल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर भिवाड़ी में कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. तिजारा विधानसभा यूथ कांग्रेस और भिवाड़ी यूथ कांग्रेस ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने हाथों में तख्तियां और स्कूटी को पैदल लेकर बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगाए.
तिजारा विधानसभा यूथ कांग्रेस, भिवाड़ी यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व राजस्थान की प्रभारी मंजू भरत तोंगड़ के नेतृत्व में और तिजारा विधानसभा अध्यक्ष पवन खटाना की अध्यक्षता में ये प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि आज देश में मंदी की मार गरीब लोग झेल रहे हैं. ऐसे में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत से गरीबों पर दोहरी मार पड़ रही है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. सरकार इन बढ़ी कीमतों पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है.
यह भी पढ़ें.अलवर: पाठ्यक्रम में इतिहास से छेड़छाड़ के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन
साथ ही कांग्रेस का कहना है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने के कारण दूसरी चीजें भी महंगी हो रही हैं लेकिन बीजेपी नेता हैं, जो अपने कार्यालयों में बैठे हुए हैं. अगर इसी तरह से कीमतें बढ़ती रही तो लोगों को वाहन घरों में खड़े करने पड़ेंगे. कार्यकर्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए तेल की कीमतें बढ़ा रही हैं.