राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ ने की किसान ट्रैक्टर रैली में लोगों से जुड़ने की अपील - अलवर में किसान का प्रदर्शन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र सिंह राठौड़ अपने एकदिवसीय दौरे पर बानसूर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार किसान विरोधी बिल लेकर आई है. इस बिल के विरोध उन्होंने में 26 जनवरी को होने वाली किसान टैक्टर रैली में लोगों को जुड़ने का आह्वान किया.

alwar news, congress leader, farmer tractor rally
कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ ने की किसान ट्रैक्टर रैली में लोगों से जुड़ने की अपील

By

Published : Jan 26, 2021, 2:18 AM IST

अलवर (बानसूर).कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान खाद्य बीज निगम के पूर्व चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ अपने एकदिवसीय दौरे पर बानसूर पहुंचे हैं. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धर्मेंद्र राठौड़ का स्वागत किया. इस मौके पर धर्मेंद्र राठौड़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार किसान विरोधी बिल लेकर आई है. इस बिल के विरोध में 26 जनवरी को होने वाली किसान टैक्टर रैली में किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया गया है.

कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ ने की किसान ट्रैक्टर रैली में लोगों से जुड़ने की अपील

उन्होंने कहा कि बानसूर सहित आसपास के क्षेत्रों से भी किसान टैक्टर रैली मे शामिल होंगे और शहाजहांपुर बॉर्डर पहुंचेगे. वहीं राठौड़ ने कहा कि पिछले 60 दिनों से किसान सर्दी में शहाजहांपुर बोर्डर पर अपनी मांगों को मनवाने के लिए डटे हुए हैं, लेकिन केंद्र सरकार किसानों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. वहीं उन्होंने कहा कि किसान केंद्र सरकार के द्वारा लाई बिलों से आक्रोशित है.

यह भी पढ़ें-आज रात तक कृषि कानून वापस नहीं लिए तो 26 जनवरी से हिटलर शाही सरकार की होगी उल्टी गिनती शुरू: गोविंद सिंह डोटासरा

उन्होंने राज्य सरकार द्वारा कोरोना काल में किए गए कार्य की सराहना की. इस दौरान उपस्थित लोगों ने राठौड़ से बानसूर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय और अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय को अलवर में जुड़वाने की मांग भी की. पूर्व निगम अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री से बात करूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details