राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, कृषि कानूनों को वापस लेने की रखी मांग - अलवर कांग्रेस

अलवर के रामगढ़ में शुक्रवार को ऑल इंडिया कांग्रेस पार्टी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है.

alwar news, rajasthan news
अलवर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Oct 2, 2020, 5:46 PM IST

अलवर.केंद्र सरकार की तरफ से लाए कृषि कानूनों के खिलाफ में पूरे देश में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. इसी क्रम में जिले के रामगढ़ में भी शुक्रवार को ऑल इंडिया कांग्रेस पार्टी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने इन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. साथ ही इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उपखंड कार्यालय के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

दरअसल, रामगढ़ में ऑल इंडिया कांग्रेस पार्टी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक अध्यक्ष विमल चंद जैन और यूथ कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र जाखड़ के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी कैलाश चंद शर्मा को राष्ट्रपति के नाम ये ज्ञापन सौंपा गया है. उस ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि केंद्र सरकार ने जो किसान विरोधी कानून लेकर आई है, उन्हें वापस लिया जाए. अगर जल्द ऐसा नहीं किया गया उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःकोरोना के आंकड़ों में हेराफेरी, जिले में कुल 14 हजार से ज्यादा मरीज, सरकारी आंकड़ा बता रहा 10 हजार

एडवोकेट रोहिताश सैनी ने बताया कि, केंद्र सरकार ने इन कृषि कानूनों को लाकर देश के किसानों के साथ धोखा किया है. ऐसे शुक्रवार को इन काले कानूनों के खिलाफ उपखंड अधिकारी कैलाश चंद शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया है. जिसमें किसानों के हितों की रक्षा के लिए इन काले कानूनों को वापस लेने की मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details