अलवर.केंद्र सरकार की तरफ से लाए कृषि कानूनों के खिलाफ में पूरे देश में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. इसी क्रम में जिले के रामगढ़ में भी शुक्रवार को ऑल इंडिया कांग्रेस पार्टी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने इन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. साथ ही इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उपखंड कार्यालय के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
दरअसल, रामगढ़ में ऑल इंडिया कांग्रेस पार्टी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक अध्यक्ष विमल चंद जैन और यूथ कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र जाखड़ के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी कैलाश चंद शर्मा को राष्ट्रपति के नाम ये ज्ञापन सौंपा गया है. उस ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि केंद्र सरकार ने जो किसान विरोधी कानून लेकर आई है, उन्हें वापस लिया जाए. अगर जल्द ऐसा नहीं किया गया उग्र आंदोलन किया जाएगा.