राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दो भाइयों में पैसे के लेनदेन को लेकर चले लाठी-डंडे, एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल

अलवर में दो भाईयों के बीच विवाद में कुल तीन लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें राजीव गांधी चिकित्सालय भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

किशनलाल, पीड़ित

By

Published : Jul 3, 2019, 5:53 PM IST

अलवर.राजगढ़ थाना क्षेत्र एक ख्वाहिश जी का बाग में दो सगे भाइयों में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया. 3 लोग गंभीर रूपर से घायल हो गए हैं. जिन्हें अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

अलवर में दो भाइयों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर चले लाठी डंडे

दरअसल, यह मामला पैसे के लेनदेन से जुड़ा है. पीड़ित किशनलाल का कहना है कि उसने अपने बड़े भाई बनवारी लाल को 3 महीने पहले 50 हजार रुपए उधार दिए थे. यह पैसे उसने अपने बेटे की शादी में खर्ज करने के लिए लिया था, लेकिन उसने काफी दिन बीत जाने के बाद भी बनवारी लाल ने पैसे वापस नहीं दिए. किशनलाल ने बताया कि अब उसकी बेटी की शादी है और उसे अपने पैसे की जरूरत है, लेकिन बनवारी लाल ने पैसे देने से मना कर दिया.

इस बात को लेकर परिवार में विवाद हो गया. जिसमें बनवारी के परिवार के लोगों ने किशनलाल और उसके दोनों बेटे गोविंद और पवन पर लाठी फरसे से हमला कर दिया. झगड़ा करने के बाद बनवारी मुकेश ओमप्रकाश नानक प्रेम मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. जिसमें किशनलाल के बेटे पवन का राजगढ़ हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. वहीं किशनलाल और गोविंद को अलवर के सामान्य चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details