बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर चार लोगों ने बंधक बना कर कई दिनों तक उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. बता दें कि महिला को चार व्यक्तियों की ओर से नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर गैंगरेप की वारदात को दिया अंजाम जानकारी के अनुसार आरोपियों की ओर से महिला के घर आकर पहले तो उसके घर पर खाना खाया और महिला को खाने में नशीला पदार्थ दे दिया. वहीं आरोपियों ने उसके घर में रखे गहने और 6 हजार नकदी लेकर फरार हो गए. आरोपियों की ओर से जान से मारने की धमकी देने की वजह से पीड़िता इतने दिनों से डरी-सहमी हुई थी. आरोपियों ने डेढ़ महीने तक उसके साथ दुष्कर्म किया, जिसकी वजह से वह गर्भवती भी हो गई.
पढ़ें- प्रदेश भर में 24 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी
पुलिस थाना एसआई रामकिशोर चौधरी ने बताया कि एक महिला ने मामला दर्ज कराया कि 20 जुलाई को उसका पति काम पर गया हुआ था और वह घर पर अकेली थी. इस दौरान साढ़े दस बजे गुंता शाहपुर निवासी अनिल कुमार, दयानंद, रामावतार तथा माजरा निवासी रोहताश उसके घर पर आए और नशीला पदार्थ खिलाकर जेवरात, 6 हजार रुपए नकद तथा कागजात लेकर उसे गाड़ी में बैठा कर दयानंद के मकान में ले गए और रात्रि में उसके साथ दुष्कर्म किया. उन्होंने बताया कि उसके बाद दूसरे दिन अन्य जगह पर ले जाकर फिर से दुष्कर्म किया.
उन्होंने बताया कि रोजाना नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ चारों आरोपियों ने बार-बार बंधक बनाकर दुष्कर्म किया. आरोपियों ने कमरे में रिवाल्वर रखी थी और हल्ला करने पर जान से मारने की धमकी दी जाती थी. उन्होंने बताया कि डेढ़ महीने बाद मौका पाकर उनके कब्जे से भागने में कामयाब होने के बाद पीड़िता घर पहुंची. एसआई ने बताया कि इसकी रिपोर्ट थाने में देने आई महिला की पति की ओर से गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले दर्ज कराई हुई थी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.