बहरोड़ (अलवर).बहरोड़ औद्योगिक क्षेत्र में बनी ऑटो नियम कंपनी में दो दिन पहले मजदूरों को कंपनी प्रबंधन द्वारा कंपनी में कार्य न करने और कंपनी से बाहर निकालने का मामला आया. इस मामले में देर रात स्थानीय प्रशासन मजदूरों और कंपनी प्रबंधन के बीच वार्ता करवाई.
इस दौरान बहरोड़ उपखण्ड अधिकारी संतोष कुमार मीणा ने मजदूरों और कंपनी प्रबंधन की बातों को ध्यान में रखा और कंपनी प्रबंधन को मजदूरों के हित के लिए उनकी समस्याओं पर ध्यान देने और नियम के अनुसार मजदूरों को कंपनी की ओर से परमानेंट करने को कहा, उसके बाद ही सभी मजदूर माने. साथ ही उपखंड अधिकारी ने मजदूरों से कहा कि सभी संयम रखें और कोई भी मजदूर गलती न करे. अगर कोई भी श्रमिक गलत काम करता है तो उसके खिलाफ हम और कंपनी भी कार्रवाई करेगी.