राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: कंपनी से बाहर निकालने के मामले में प्रशासन की समझाइश के बाद माने श्रमिक और कंपनी प्रबंधन - बहरोड़ खबर

बहरोड़ औद्योगिक क्षेत्र में बनी ऑटो नियम कंपनी में दो दिन पहले मजदूरों को कंपनी प्रबंधन द्वारा कंपनी में कार्य न करने और कंपनी से बाहर निकालने का मामला सामने आया था. इस मामले में मंगलवार रात स्थानीय प्रशासन मजदूरों और कंपनी प्रबंधन के बीच वार्ता करवाई गई.

behror news, negotiation between company management and workers behrod, बहरोड़ खबर, कंपनी प्रबंधन और श्रमिकों के बीच समझौता
श्रमिक और कंपनी प्रबंधन के बीच समझाइश...

By

Published : Dec 25, 2019, 9:50 AM IST

बहरोड़ (अलवर).बहरोड़ औद्योगिक क्षेत्र में बनी ऑटो नियम कंपनी में दो दिन पहले मजदूरों को कंपनी प्रबंधन द्वारा कंपनी में कार्य न करने और कंपनी से बाहर निकालने का मामला आया. इस मामले में देर रात स्थानीय प्रशासन मजदूरों और कंपनी प्रबंधन के बीच वार्ता करवाई.

श्रमिक और कंपनी प्रबंधन के बीच समझाइश...

इस दौरान बहरोड़ उपखण्ड अधिकारी संतोष कुमार मीणा ने मजदूरों और कंपनी प्रबंधन की बातों को ध्यान में रखा और कंपनी प्रबंधन को मजदूरों के हित के लिए उनकी समस्याओं पर ध्यान देने और नियम के अनुसार मजदूरों को कंपनी की ओर से परमानेंट करने को कहा, उसके बाद ही सभी मजदूर माने. साथ ही उपखंड अधिकारी ने मजदूरों से कहा कि सभी संयम रखें और कोई भी मजदूर गलती न करे. अगर कोई भी श्रमिक गलत काम करता है तो उसके खिलाफ हम और कंपनी भी कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें:सावधान! अगर आपके पास कॉल आए 'हेलो मैं बैक से बोल रहा हूं, आपका ATM कार्ड ब्लॉक कर दिया गया है', उससे पहले जरूरी है ये खबर पढ़ लें

इसके साथ ही कंपनी प्रबंधन को भी कहा कि मजदूरों के हित के बारे में सोचे. साथ ही उनके साथ कोई अत्याचार न करे. उपखंड अधिकारी की समझाइश के बाद श्रमिक और कंपनी प्रबंधन मान गए. इस दौरान डीएसपी अतुल साहू, थाना प्रभारी जितेंद सोलंकी सहित पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details