राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रमिकों और प्रबंधन के बीच विवाद के बाद कंपनी पर अनिश्चित काल के लिए लगा ताला, मांगों पर अड़े दोनों पक्ष - Both sides adamant on demands

भिवाड़ी में कोरोना महामारी के बाद उद्योग नगरी में लंबे विवाद के बाद एक और बड़ी औद्योगिक इकाई अनिश्चितकाल के लिए बंद हो गई है. प्रबंधन और श्रमिकों के बीच विवाद के बाद यह निर्णय लिया गया है.

श्रमिकों और प्रबंधन के बीच विवाद, भिवाड़ी अलवर समाचार , Dispute between workers and management
कंपनी पर अनिश्चित काल के लिए ताला

By

Published : Apr 1, 2021, 9:43 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी में कोरोना महामारी के बाद उद्योग नगरी से परेशान करने वाली खबर है. यहां पर लंबे विवाद के बाद एक और बड़ी औद्योगिक इकाई अनिश्चितकाल के लिए बंद हो गई. प्रबंधन व श्रमिकों के बीच लम्बे समय से चले आ रहे विवाद के कारण हालात इतने बिगड़ गए की प्रबंधन को तीन श्रमिकों के खिलाफ थाने में मामला तक दर्ज कराना पड़ा और फिर पुलिस ने तीनों श्रमिकों को गिरफ्तार कर लिया.

कंपनी पर अनिश्चित काल के लिए ताला

पढ़ें:कोटा : आबकारी विभाग ने दुकानों का किया आवंटन, लोगों ने किया विरोध

श्रमिकों के गिरफ्तार किए जाने के बाद आक्रोशित साथी उग्र हो गए और कार्य बहिष्कार करते हुए हंगामा करने लगे. बड़ी संख्या में कंपनी के बाहर श्रमिक एकत्र हो गए. प्रकरण बढ़ता देख व मामले की सूचना पर तिजारा उपखंड अधिकारी हेमाराम यादव मौके पर पहुंचे और पूरे मामले का विस्तार पूर्वक आकलन करने के बाद श्रमिकों का पक्ष भी सुना. इसमें श्रमिकों ने साफ और तल्ख लहजे में प्रबंधन को कहा कि जब तक तीनों श्रमिक रिहा नहीं किए जाएंगे और उन्हें काम पर वापस नहीं लिया जाएगा आदोंलन जारी रहेगा.

उधर, उपखंड अधिकारी ने बताया कि प्रबंधन के साथ मीटिंग में यह फैसला लिया गया है कि कंपनी प्रबंधन तीनों आरोपी श्रमिकों को काम पर लेने के लिए राजी नहीं है. लंबी जद्दोजहद के बाद प्रबंधन ने फैसला लिया कि अनिश्चितकाल के लिए कंपनी को बंद किया जाता है. बता दें कि लॉकडाउन के बाद से ही इस उद्योग इकाई में प्रबंधन व श्रमिकों के बीच में आपसी गतिरोध चला आ रहा था. फिलहाल आपसी गतिरोध के कारण उद्योग इकाई को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details