राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वाणिज्य कर विभाग ने दो बड़े ट्रांसपोर्टरों के कार्यालय पर मारे छापे - two

अलवर में वाणिज्य कर विभाग ने दो बड़े ट्रांसपोर्टरों के कार्यालयों पर छापा मारा है. जल्द ही अलवर के कई अन्य ट्रांसपोर्टर और बड़े कारोबारियों के खिलाफ भी जांच पड़ताल कर कार्रवाई की प्रक्रिया की जाएगी.

वाणिज्य कर विभाग ने मारा छापा

By

Published : Mar 26, 2019, 11:56 PM IST

अलवर. वाणिज्य कर विभाग ने अलवर में दो बड़े ट्रांसपोर्टरों के कार्यालयों पर छापा मारा. इन दोनों ट्रांसपोर्टरों की लंबे समय से टैक्स में गड़बड़ी करने की शिकायतें मिल रही थी. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दस्तावेजों की जांच पड़ताल अभी जारी है.वाणिज्य विभाग को लंबे समय से दो ट्रांसपोर्टरों के गड़बड़ी करने की शिकायतें मिल रही थी. इस पर वाणिज्य विभाग ने नीमराणा के आदित्य ट्रांसपोर्ट और भिवाड़ी के तमन्ना ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके कार्यालय और आवासों पर छापे मारे.

क्लिक कर देखें वीडियो

इन दोनों ट्रांसपोर्टरों की आय सालाना 8 से 10 करोड़ रुपए के आसपास बताई जा रही है.विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दोनों ट्रांसपोर्टरों के कार्यालय और आवास पर मिले दस्तावेज कंप्यूटर और लैपटॉप की जांच पड़ताल की जा रही है. इन ट्रांसपोर्टर ने जिन लोगों को माल सप्लाई किया है उन लोगों से भी पूछताछ की जाएगी. उसके बाद ही चोरी का पता चल सकेगा.

जांच पड़ताल में अभी थोड़ा समय लग सकता है. पूरी प्रक्रिया के दौरान दोनों ट्रांसपोर्टरों पर उनके कर्मचारियों पर नजर रखी जाएगी. तो वही विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद कई तरह की गड़बड़ियां सामने आ रही है. इसलिए प्रत्येक कार्य में बड़ी सावधानी बरती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details