राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाइक को कमांडर जीप ने मारी टक्कर...बाइक सवार की मौत - बानसूर में सड़क हादसा

अलवर के बानसूर में एक सड़क हादसा हुआ. जहां बाइक सवार को कमांडर जीप ने टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बाइक को कमांडर जीप ने मारी टक्कर, Commander Jeep collided with bike
बाइक को कमांडर जीप ने मारी टक्कर

By

Published : Jan 9, 2021, 7:49 PM IST

बानसूर (अलवर). क्षेत्र में एक सड़क हादसा हुआ. जहां दांतली पहाड़ी के पास मुंडली मोड़ पर एक बाइक सवार को कमांडर जीप ने टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.

बाइक को कमांडर जीप ने मारी टक्कर

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को बानसूर सीएचसी हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मामला दर्जकर जीप को जब्त कर लिया है.

जानकारी के अनुसार बाइक सवार बानसूर की ओर आ रहा था, जहां एक कमांडर जीप ने सामने से टक्कर मार दी. जिसमें मृतक सतीश यादव की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और ग्रामीणों ने इस दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद बानसूर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां पुलिस की गाड़ी में ही युवक को बानसूर हॉस्पिटल लाया गया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें-पाकिस्तान ने कबूला, बालाकोट एयरस्ट्राइक में मारे गए थे 300 आतंकी

हेड कांस्टेबल रामनारायण ने बताया कि एक जीप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार सतीश यादव निवासी मुरली की मौके पर ही मौत हो गई. जहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कमांडर जीप को जब्त कर लिया है. दरअसल बानसूर क्षेत्र में 20 साल से भी ऊपर रजिस्ट्रेशन वाली गाड़ियां आज भी सड़क पर धड़ल्ले से दौड़ रही हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन का खौफ नजर नहीं आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details