बहरोड़ (अलवर).कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने बहरोड़ में विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया. इससे पहले हरियाणा बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन का भी जायजा लिए. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए कलेक्टर पहाड़िया ने बताया कि राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का आमजन को लाभ दिलाने, सरकारी कार्यालयों में विभिन्न काम के लिए आने वाले लोगों को परेशानी न हो और सीएम के संकल्प पत्र का आमजन को लाभ मिल सके. इसको लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए.
बहरोड़ पहुंचने से पहले जिला कलेक्टर राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन का जायजा लेने पहुंचे. जहां पर उन्होंने किसान नेताओं से बात की और कहा कि आप लोग अपनी बातों की शांतिपूर्ण केंद्र सरकार तक पहुंचाए, जिसका प्रशासन भी सहयोग करेगा. अशांति फैलाकर कोई भी घटना अगर इस दौरान कोई करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.