राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: तिजारा में कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, व्यवस्थाओं पर जताई संतुष्टि - अलवर में कोरोना महामारी

अलवर जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने मुख्य एव चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ओपी मीणा अलवर के साथ तिजारा कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान यहां कोरोना महामारी के मद्देनजर की गई व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताते हुए चिकित्सकों की प्रशंसा की. वहीं, कलेक्टर ने आईसीयू वार्ड बनाने और चिकित्सालय परिसर में खुली चाय की दुकान को सीज करने के निर्देश दिए.

Alwar News, अलवर जिला कलेक्टर, community health center
अलवर जिला कलेक्टर ने तिजारा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

By

Published : May 19, 2021, 8:21 AM IST

भिवाड़ी (अलवर). जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने मुख्य एव चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ओपी मीणा अलवर के साथ तिजारा कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने यहां कोविड वार्डो का निरीक्षण किया तथा प्रभारी डॉक्टर रविप्रकाश से मरीजों को बारे में जानकारी ली.

प्रभारी डॉक्टर रविप्रकाश ने बताया कि अब तक 77 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हुए हैं. सभी को स्वस्थ्य कर घर भेजा गया है और फिलहाल वार्ड में 7 संक्रमित भर्ती हैं. एक रोगी को आक्सीजन से हटाकर प्रोनिंग कर स्वस्थ्य किया गया है. जिला कलेक्टर ने आक्सीजन पाइपलाइन की व्यवस्था, ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जानकारी ली. इस दौरान यहां की व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताते हुए चिकित्सकों की प्रशंसा की.

अलवर जिला कलेक्टर ने तिजारा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

पढ़ें:जोधपुर सैन्य क्षेत्र में जिस्मफरोशी का खुलासा, सैलून की आड़ में चल रहा था धंधा

इस दौरान कलेक्टर ने आईसीयू वार्ड बनाने और चिकित्सालय परिसर में खुली चाय की दुकान को सीज करने के निर्देश दिए. उसके बाद जिला कलेक्टर नर्सिंग कालेज में बनाए गए डीसीएच सेंटर पहुंचे. यहां वार्डो में बिछी ऑक्सीजन पाइपलाइन और सिलेंडर की व्यवस्था का जायजा लिया. रोगियों के भर्ती और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी सुनकर संतुष्ट हुए.

पढ़ें:दोनों निगम में जरूतमंदों की मदद के लिए 5-5 लाख रुपए की मांग की गई

जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने पत्रकारों से वार्तालाप मे कहा कि संक्रमण तेजी से फैल रहा है. उसमें मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सीएचएमओ ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल टीम भेजकर सर्वे करा रहे हैं. उपचार के लिए सुविधाएं जुटाई जा रही है. वहीं, वैक्सीनेशन की व्यवस्था भी की जा रही है. निरीक्षण के दौरान एसडीएम खेमाराम यादव, तहसीलदार द्वारका प्रसाद, बीसीएमओ मनोज यादव, सीएचसी प्रभारी रवि प्रकाश मीणा, विकास अधिकारी इन्द्र राज मीणा, डीसीएच सेन्टर प्रभारी डाक्टर हिम्मत सिह यादव, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी रामकिशोर गोयल सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details